रोहतक में मिले कोरोना के 15 नए केस

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

रोहतक में मिले कोरोना के 15 नए केस

रोहतक में मिले कोरोना के 15 नए केस


K9Media

Rohtak: 

हरियाणा के रोहतक में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। लगातार नए कोरोना के नए केस मिल रहे हैं, जो चिंता का विषय बन गया है। बीते 24 घंटों में कुल 15 नए केस मिले हैं, जिसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या 140 पहुंच गई। वहीं 72 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जहां 12 जुलाई तक कुल कोविड-19 के 7 लाख 37 हजार 397 सैंपल लिए थे, जबकि इनमें से 32278 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। वहीं अब तक इनकी संख्या 7 लाख 46 हजार 36 सैंपल लिए गए और 32745 सैंपल पॉजिटिव मिले। एक माह पहले 28 सक्रिय मरीज थे, जबकि ब बढ़कर इन मरीजों की संख्या 140 हो गई है।

फिलहाल जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.17 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी दर 97.74 प्रतिशत। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 87 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 15 व्यक्ति पॉजिटिव मिले है। जबकि 72 सैंपल का परिणाम आना शेष है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार जिला में 695984 व्यक्तियों को सर्विलांस पर रखा गया, जिनमें संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्ति भी शामिल है।

लोग बरतें सावधानी : DC

DC कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए नियमित रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है। सभी नागरिक अपने हाथों को साबुन और गर्म पानी से या अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइजर से अच्छी तरह धोएं। गले में खराश, गले में खराश और खांसी से राहत पाने के लिए गर्म पानी से स्नान या भाप से स्नान करें।

Around The Web

Uttar Pradesh

National