कार्ड बदलने में नाकाम ठग से 18 ए.टी.एम. कार्ड, छोटा स्कैनर बरामद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

कार्ड बदलने में नाकाम ठग से 18 ए.टी.एम. कार्ड, छोटा स्कैनर बरामद

कार्ड बदलने में नाकाम ठग से 18 ए.टी.एम. कार्ड, छोटा स्कैनर बरामद


कार्ड बदलने में नाकाम ठग से 18 ए.टी.एम. कार्ड, छोटा स्कैनर बरामद
मामला गोहाना शहर का, भीड़ ने बाइक समेत पुलिस के किया हवाले
 गोहाना, 20 मार्च (अरुण कुमार)। शनिवार की शाम को एक महिला की सतर्कता से एक शातिर चोर अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सका। आरोपी ने ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने के लिए पहुंची महिला का ए.टी.एम. कार्ड बदलने की कोशिश की। उसने भागने की कोशिश की, पर नाकाम हो गया और भीड़ ने उसे धुनने के बाद बाइक सहित पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के कब्जे से 18 ए.टी.एम. कार्ड और एक छोटा स्कैनर बरामद हुए। दूसरी बाइक पर आरोपी के दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
 मामला शहर के मुगलपुरा का है। मुख्य गुरुद्वारे के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी ए.टी.एम. लगा रखी है। गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की एक महिला कर्मचारी पैसे की जरूरत पड़ने पर निकलवाने के लिए शहर में आई। वह मुगलपुरा के बैंक ऑफ बड़ौदा के ए.टी.एम. पर पहुंची। उसके पास पी.एन.बी. का रुपे कार्ड था। 
 जब वह पैसे निकलवा रही थी, एक आदमी उसे बड़े ध्यान से देख रहा था। उसने महिला का ए.टी.एम. कार्ड धोखे से बदलने की कोशिश की। गड़बड़ यह हुई कि आरोपी के पास पी.एन.बी. का ए.टी.एम. कार्ड तो था, पर वह मास्टर कार्ड था। दोनों में फर्क होने से महिला चौंक गई। भड़की महिला आरोपी के पीछे भागी और उस का कालर पकड़ कर उसे दबोच लिया। मौके पर जमा भीड़ ने आरोपी की बाइक की चाबी निकाल ली। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी के दो और साथी दूसरी बाइक पर थे, जो वहां से बाइक के साथ भाग गए।
 पकड़े गए आरोपी का नाम उसने सुनील बताया। वह रोहतक का रहने वाला है और गोहाना के खानपुर कलां गांव का भांजा है। उसे और उसकी बाइक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 18 ए.टी.एम. कार्ड और एक छोटा स्कैनर मिले। इस विचित्र स्कैनर से ए.टी.एम. कार्ड को स्कैन कर खातों से पैसे निकलवा लिए जाते थे।
 पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसके फरार हुए साथी कौन और कहां के थे, वे कैसे अपराध को अंजाम देते थे।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 

https://youtu.be/Fn6nQYb12PE

Around The Web

Uttar Pradesh

National