त्रिपुरा में उग्रवादियों के हमले में पानीपत के भुरू समेत बीएसएफ के 2 जवान शहीद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

त्रिपुरा में उग्रवादियों के हमले में पानीपत के भुरू समेत बीएसएफ के 2 जवान शहीद

त्रिपुरा में उग्रवादियों के हमले में पानीपत के भुरू समेत बीएसएफ के 2 जवान शहीद


त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उग्रवादियों के हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। शहीद होने वाले जवानों में पानीपत इसराना ब्लॉक के गांव अहर के 56 वर्षीय जवान भुरू सिंह भी शामिल हैं। मंगलवार सुबह 6:30 बजे गश्त पर निकले बीएसएफ के जवानों पर उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। भुरू सिंह खेंची बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) थे। उनके बड़े बेटे रविंद्र ने बताया कि पांच दिन पहले उनसे फोन पर बात हुई थी। वह प्रमोशन के लिए प्रशिक्षण पर जाने वाले थे। उससे पहले गांव आने की बात कह रहे थे।

छोटा बेटा और बहू भी बीएसएफ में... भुरू के छोटे बेटे सुमित बीएसएफ कश्मीर में सब इंस्पेक्टर हैं। सुमित की पत्नी प्रियंकल खेंची भी बीएसएफ पंजाब में सब इंस्पेक्टर हैं। बड़ा बेटा रविंद्र निजी कंपनी में काम करता है। शहीद की पत्नी का निधन हो चुका है। गुरुवार को शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया जाएगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National