आहुलाना मिल के सुरक्षाकर्मी के खाते से निकाले 24 हजार रुपये

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

आहुलाना मिल के सुरक्षाकर्मी के खाते से निकाले 24 हजार रुपये

आहुलाना मिल के सुरक्षाकर्मी के खाते से निकाले 24 हजार रुपये


गोहाना:


 गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल के सुरक्षाकर्मी गांव बरोदा निवासी खुशीराम से साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 24 हजार रुपये निकाल लिए। वह दो सप्ताह पहले गोहाना में खाते से रुपये निकाले आया था और एटीएम में तीन युवक खड़े थे। खुशीराम की शिकायत पर शहर थाना गोहाना पुलिस ने एक नामजद समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।


 सुरक्षा कर्मी खुशीराम ने बताया कि वह 26 फरवरी को गोहाना में सेक्टर सात के सामने लगे एटीएम से रुपये निकालने आया था। उसे करीब एक हजार रुपये की जरूरत थी। खुशीराम के एटीएम में घुसते ही तीन युवक वहां आकर खड़े हो गए। खुशीराम ने रुपये निकालने के लिए कार्ड एटीएम में डाला तो मशीन हैंग हो गई, जिसके चलते उसके रुपये नहीं निकले। एक युवक सहायता करने के लिए आगे आया। उसने खुशीराम से एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछा। युवक ने रुपये निकाल कर खुशीराम को दे दिए। वह रुपये गिनने लगा तो उसे युवक ने दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। बाद में युवकों ने उसके खाते से 24 हजार रुपये निकाल लिए। दो बार में दस-दस हजार और एक बार चार हजार रुपये निकाले गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर वह हैरान रह गया और पीएनबी की गोहाना शाखा के अधिकारियों के पास पहुंचा। खुशीराम को बाद में चला कि युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकाले हैं। खुशीराम के अनुसार जब वह एटीएम में था तो एक युवक को उसे साथी सुनील के नाम से पुकार रहे थे। शनिवार को पुलिस ने सुनील व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National