Sonipat : दर्दनाक हादसे में कार सवार MBBS के तीन छात्र जिंदा जल गए

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat : दर्दनाक हादसे में कार सवार MBBS के तीन छात्र जिंदा जल गए

Sonipat : दर्दनाक हादसे में कार सवार MBBS के तीन छात्र जिंदा जल गए


MBBS के 3 छात्र कार में जिंदा जले:रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे; सोनीपत में बैरिकेड से टकराई आई-20, 3 अन्य झुलसे

हरियाणा के सोनीपत में हुए एक दर्दनाक हादसे में कार सवार MBBS के तीन छात्र जिंदा जल गए। इनके तीन अन्य साथी बुरी तरह से झुलसे हैं, जिनको पीजीआई रोहतक ले जाया गया है। हादसा आई20 कार के रोड पर लगे पत्थर की बैरिकेड से टकराने से हुआ। कार सवार स्टूडेंट्स रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे। तीनों मृतक छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में रखा गया है।

बताया गया है कि नारनौल निवासी पुलकित व नरबीर, रेवाड़ी निवासी संदेश, सेक्टर-57 गुरुग्राम निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिड़वानी निवासी अंकित, कलानौर निवासी सोमबीर रोहतक PGI में MBBS कर रहे हैं। ये गुरुवार अल सुबह आई-20 कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे 334बी जाे कि झज्जर से मेरठ जाता है, से वे सोनीपत पहुंचे। इस बीच उनकी कार बहालगढ़ फ्लाई ओवर के पास पहुंची तो कार ड्राइवर सड़क पर लगे पत्थर के बैरिकेड को देख नहीं पाया। उनकी कार तेज रफ्तार में इससे टकरा गई।

बैरिकेड से टकराने के बाद कार में कार लग गई। छात्र बाहर नहीं निकल पाए। रात को रोड पर आवागमन कम होने की वजह से कार में फंसे छात्रों को तुरंत मदद नहीं मिल पाई। कार में आग भड़क गई। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने बचाव का काम शुरू किया। तब तक 3 छात्रों कार सवार पुलकित, संदेश और रोहित की की जलने से मौत हो चुकी थी। इसमें 3 अन्य अंकित, सोमबीर व नरबीर को लोगों ने बाहर निकाला तो वे बुरी तरह से झुलसे थे और घायल थे। उनको रात को पीजीआई रोहतक ले जाया गया।

बताया गया है कि राई गांव के पास एनएच-334 बी के फ्लाईओवर को पत्थर के बैरिकेड रखकर बंद किया गया है। फ्लाईओवर के नीचे से आगे जाने का रास्ता है। कार सवार छात्रों को रोड बंद होने का पता नहीं था। एकाएक उनकी कार सड़क पर रखे बैरिकेड से टकरा गई। कुछ देर में ही कार में भीषण आग लग गई।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद तीनों के शवों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भेजा। घायल छात्रों की मदद से उनके परिजनों को सूचना भेजी गई। फिलहाल पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National