लाटरी लगने का झांसा देकर महिला से 32 हजार रुपये ठगे

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

लाटरी लगने का झांसा देकर महिला से 32 हजार रुपये ठगे

लाटरी लगने का झांसा देकर महिला से 32 हजार रुपये ठगे


लाटरी लगने का झांसा देकर 32 हजार रुपये ठगे
गोहाना : अरुण कुमार 
गांव आहुलाना की महिला से लाटरी लगने का झांसा देकर उससे करीब 32 हजार रुपये ठग लिए गए। महिला ने लालच में आकर फोन करने वाले व्यक्ति के खाते में स्वयं रुपये जमा कराएगा। महिला को न तो लाटरी के रुपये मिले और न ही उसके द्वारा जमा करवाए गए रुपये। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
 गांव आहुलाना की रेनू ने बरोदा थाना पुलिस को शिकायत दी कि शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि आपकी 50 लाख रुपये की लाटरी लगी है। लाटरी के रुपये लेने के लिए उसे कुछ रुपये जमा करवाने होंगे। फोन करने वाले व्यक्ति ने रेनू को खाता नंबर दिया। रेनू ने पहले खाते में 71 सौ रुपये और दूसरी बार 25 हजार रुपये जमा करवाए। रेनू के खाते में लाटरी के रुपये नहीं आए तो उसने अपने 32 हजार 100 रुपये वापस मांगे। उस व्यक्ति ने रुपये देने से मना कर दिया। इस पर रेनू को ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को शिकायत दी। बरोदा थाना के प्रभारी बदन सिंह ने कहा कि महिला ने जिस खाते में रुपये जमा करवाए थे उसका रिकार्ड लिया जाएगा। रिकार्ड के आधार पर ही जांच की जाएगी। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National