LOCKDOWN की उलंघना करने पर 39 आरोपियों को किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

LOCKDOWN की उलंघना करने पर 39 आरोपियों को किया गिरफतार

LOCKDOWN की उलंघना करने पर 39 आरोपियों को किया गिरफतार


कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना कर अवैध शराब की अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार
      जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना कर अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुरेश उर्फ मीठू पुत्र हरिसिंह निवासी गढी उजालेखां गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला हैै।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना शहर गोहाना में नियुक्त मुख्य सिपाही पवन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में गांव नगर की सीमा में मौजूद था कि इन्हें कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू में सरकारी आदेशों की अवहेलना कर अवैध शराब सहित आरोपी सुरेश उर्फ मीठू पुत्र हरिसिंह निवासी गढी उजालेखां गोहाना को गिरफतार किया है। मौका से 16 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया है। अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध शराब को बेचने की फिराक में था।




दूसरी घटना मेंः- जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना कर अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी खुर्शीद पुत्र वहीद निवासी इदगाह कालोनी शहर सोनीपत का रहने वाला हैै।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना मुरथल में नियुक्त मुख्य सिपाही यशपाल अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में जी0टी0 रोड़ मुरथल की सीमा में मौजूद था कि इन्हें कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू में सरकारी आदेशों की अवहेलना कर अवैध शराब सहित आरोपी खुर्शीद पुत्र वहीद निवासी इदगाह कालोनी शहर सोनीपत को गिरफतार किया है। मौका से 14 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया है। अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध शराब को बेचने की फिराक में था।
...........................................................

तीसरी घटना मेंः- जिले के थाना राई की पुलिस ने कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना कर अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी प्रदीप पुत्र शिवकुमार निवासी बहालगढ व सुशील पुत्र रामकेवल निवासी बिहार हाल बहालगढ जिला सोनीपत के रहने वाले हैै।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना राई में नियुक्त स0उ0नि0 अशोक कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में औद्योगिक क्षेत्र लिवासपुर की सीमा में मौजूद था कि इन्हें कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू में सरकारी आदेशों की अवहेलना कर अवैध शराब सहित आरोपियों प्रदीप पुत्र शिवकुमार निवासी बहालगढ व सुशील पुत्र रामकेवल निवासी बिहार हाल बहालगढ जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। मौका से 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 8 बोतल बीयर बरामद की है। गिरफतार आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया है। अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध शराब को बेचने की फिराक में थे।

LOCKDOWN की उलंघना करने पर 39 आरोपियों को किया गिरफतार


...........................................................

लाॅकडाउन की पालना को लेकर सोनीपत पुलिस ने फलैग मार्च कर 159 वाहन चालको तथा 498 बिना मास्क घुमने वालो के किये चालान, शारीरिक व आर्थिक दण्ड से बचे सोनीपत पुलिस की अपील, घर में रहे सुरक्षित रहे
   पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार सोनीपत पुलिस ने लाॅकडाउन की पालना को लेकर फलैग मार्च कर बिना वजह घुमने वालो के विरूध की कानूनी कार्यवाही और आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।
   इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि लाॅकडाउन को लेकर डा0 रविन्द्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक शहर सोनीपत के नेतृत्व में आज सोनीपत पुलिस द्वारा गीता भवन चैक, मुरथल रोड़, कामी रोड़, जटवाड़ा, एटलस रोड़ ओल्ड डी0सी0 रोड़, कालूपुर चुंगी, पुराना रोहतक रोड़, ककरोई चैक, तिरंगा चैक से होते हुए फलैग मार्च किया गया। चैकिंग के दौरान गीता भवन चैक सोनीपत से कार में रखी एक अवैध शराब की पेटी सहित आरोपी को गिरफतार किया गया है। फलैग मार्च के दौरान बिना वजह बाहर घुमने वाले 159 वाहन चालकों के चालान तथा बिना मास्क घुमने वाले 498 व्यक्तियों के चालान किये गए। इसी के साथ आपातकालिन एंव आवश्यक सेवाओं के लिए अगर किसी व्यक्ति को आवागमन हेतु पास की आवश्यकता है तो सरल हरियाणा पोर्टल पर आॅनलाईन अप्लाई कर सकते है। घर में रहे सुरक्षित रहे।

LOCKDOWN की उलंघना करने पर 39 आरोपियों को किया गिरफतार


कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की अलग-अलग घटनाओ मे  संलिप्त 39 आरोपियों को किया गिरफतार

    जिले के थाना बरोदा, सिविल लाईन सोनीपत, गन्नौर, शहर गोहाना, सदर गोहाना, मुरथल, औद्योगिक क्षेत्र बड़ी, कुण्डली, सदर सोनीपत, मोहाना, राई व खरखौदा की पुलिस ने कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जिला सोनीपत के अन्तर्गत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की घटनाओं में संलिप्त 39 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा, सिविल लाईन सोनीपत, गन्नौर, शहर गोहाना, सदर गोहाना, मुरथल, औद्योगिक क्षेत्र बड़ी, कुण्डली, सदर सोनीपत, मोहाना, राई व खरखौदा में अभियोग दर्ज किये गये है। यह अभियान भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा।

LOCKDOWN की उलंघना करने पर 39 आरोपियों को किया गिरफतार

Around The Web

Uttar Pradesh

National