LOCKDOWN में बढ़ रहा अवैध शराब का कारोबार, ROHTAK में 4 गिरफ़्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

LOCKDOWN में बढ़ रहा अवैध शराब का कारोबार, ROHTAK में 4 गिरफ़्तार

LOCKDOWN में बढ़ रहा अवैध शराब का कारोबार, ROHTAK में 4 गिरफ़्तार


LOCKDOWN में बढ़ रहा अवैध शराब का कारोबार, ROHTAK में 4 गिरफ़्तार 

रोहतक। लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने पांच युवकों का गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में से तीन को शराब सहित काबू किया गया है, जिनके पास से कुल 40 बोतल शराब बरामद हुई है।

सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सैनी ने बताया कि सुखपुरा चौकी में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त में मौजूद थी। लॉकडाउन के दौरान गश्त करते हुए सुनारिया फाटक की ओर से बाइक सवार युवक को काबू किया गया। युवक द्वारा बाइक पर रखे गए प्लास्टिक कट्टे की तलाशी लेने पर कट्टे के अंदर से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। बाइक को जब्त किया गया है।

पुरानी सब्जीमंडी थाना प्रभारी एसआई बजे सिंह ने बताया कि सलारा मोहल्ला चौकी में तैनात मुख्य सिपाही प्रवीण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान पाड़ा मोहल्ला की तरफ से पैदल आ रहे युवक को काबू किया। युवक की पहचान कुनाल निवासी पाड़ा मोहल्ला के रूप में हुई। युवक की तलाशी लेने पर 16 बोतल शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। 

सांपला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि सांपला शहर चौकी में तैनात मुख्य सिपाही राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त में मौजूद थी। लॉकडाउन के दौरान सूचना के आधार पर दबिश देते हुए डीएवी स्कूल सांपला की तरफ से गांव गिझी की तरफ पैदल आ रहे बिजेंद्र निवासी गांव दतौड़ को काबू किया गया। युवक की तलाशी लेने पर 12 देसी शराब की बोतल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य सिपाही रामहेर के नेतृत्व में जनता कॉलोनी चौकी पुलिस को महावीर पार्क के कोने पर फास्ड फूड कार्नर की दुकान खुली मिली। जिसमें निखिल निवासी शिवाजी कॉलोनी बैठा हुआ था। युवक के खिलाफ शिवाजी कॉलोनी थाना में केस दर्ज किया गया।

4 ARRESTED IN ROHTAK FOR ILLIGAL WINE SUPPLY

#ILLEGAL #WINE #SUPPLY #ROHTAK #LOCKDOWN #HARYANA

ये भी पढ़ें 

https://k9media.live/DIGVIJAY-CHAUTALA-JANSEVAK-TEAM-IN-COVID

Around The Web

Uttar Pradesh

National