बायोगैस प्लांट पर मिलेगा 40 प्रतिशत का अनुदान - अशोक बंसल

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

बायोगैस प्लांट पर मिलेगा 40 प्रतिशत का अनुदान - अशोक बंसल

बायोगैस प्लांट पर मिलेगा 40 प्रतिशत का अनुदान - अशोक बंसल


अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी अशोक बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन एवं नवीनीकरण टर्जा विभाग हरियाणा की तरफ से गौशालाओं, संस्थाओं और डेयरियों में सस्ंथागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए सरकार द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने और बॉयो खेती के लिए आर्गेनिक खाद तैयार करने में बॉयोगैस प्लांट सहायक सिद्घ होगा। उन्होंने बताया कि इस गैस का प्रयोग खाना बनाने, घरेलू बिजली उत्पादन के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 25 क्यूबिक मीटर के लिए 70 से 80, 35 क्यूबिक मीटर के लिए 10 से 110, 45 क्यूबिक मीटर के लिए 125 से 140, 60 क्यूबिक मीटर के लिए 175 से 180, 85 क्यूबिक मीटर के लिए 250 से 270 पशुओं से प्राप्त गोबर की आवश्यकता होती है। इसलिए गौशाला एवं डेयरियां सस्ंथागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए कार्य दिवसों में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोनीपत में कमरा नं 8 में अपना आवेदन आगामी 15 दिनों के अन्दर कर सकते हैं

Around The Web

Uttar Pradesh

National