हांसी शहर में वारदात कम होने का नाम ले रही फिर से हुई 5 लाख फिरौती की रिपोर्ट दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

हांसी शहर में वारदात कम होने का नाम ले रही फिर से हुई 5 लाख फिरौती की रिपोर्ट दर्ज

हांसी शहर में वारदात कम होने का नाम ले रही फिर से हुई 5 लाख फिरौती की रिपोर्ट दर्ज


K9Media 

Hanshi: 

हरियाणा के हिसार के हांसी में एक मोटरसाइिकल एजेंसी संचालक सुनील जैन से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिरौती मांगने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। संचालक ने पुलिस को शिकायत दी। धमकी के बाद निजी एजेंसी पर सिक्योरिटी लगा दी गई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

एक महीना पहले खोली एजेंसी

हांसी के एजेंसी संचालक सुनील जैन ने बताया कि हमने करीब एक महीने पहले ही एजेंसी खाेली है। किसी विक्की बराड़ ने वॉट्सऐप पर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। उसने अपना संबंध लॉरेंस गैंग से बताया और जान से मारने की धमकी दी। एक बैंक एकाउंट दिया। इसके बाद उसने एसपी हांसी नीतिका गहलोत को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे। सुबह 6 बजकर 6 मिनट पर पहला एसएमएस आया।आखिरी मैसेज दोपहर 12 बजे आया। करीब 25 से 30 एसएमएस वॉट्सऐप पर आए।

आज ढ़ाई लाख डालने को बोला

सचिन जैन ने बताया कि जब लास्ट वॉट्सऐप कॉलिंग आई तो उस समय पुलिस अधिकारी भी मौके पर थे। आज की तारीख में ढाई लाख एसबीआई बैंक में डालने के लिए कहा है। इसके बाद डीएसपी राय सिंह आए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National