मुद्रा लोन दिलाने का झांसा दे महिला से ठगे 53 हजार रुपये

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

मुद्रा लोन दिलाने का झांसा दे महिला से ठगे 53 हजार रुपये

मुद्रा लोन दिलाने का झांसा दे महिला से ठगे 53 हजार रुपये


मुद्रा लोन दिलाने का झांसा दे महिला से ठगे 53 हजार रुपये
-कार्रवाई करने पर दी घर से उठवाने की धमकी
गोहाना:
 गांव बीधल की महिला से मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देकर उससे करीब 53 हजार रुपये ठग लिए गए। आरोपित बहाने बना कर महिला से लगातार रुपये मांगता रहा, जिस पर उन्हें ठगी का शक हो गया। महिला ने और रुपये देने से मना कर दिया और अपने रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपित ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने कार्रवाई की तो उसे घर से उठवा लिया जाएगा।
 गांव बीधल की सुमन लता ने मुद्रा लोन के नाम पर उससे ठगी होने पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के नाम शिकायत की। इसके बाद सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। सुमन लता ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक नंबर से काल आई। काल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह ईजी मुद्रा लोन के तहत लोन देते हैं। महिला ने उसके कहने पर फाइल चार्ज के नाम पर उनके खाते में 35 सौ रुपये जमा करवा दिए। दोबारा फोन आने पर खाते में 62 सौ रुपये जमा करवाए गए। इसके बाद सुमन लता ने लोन की राशि जारी करने की मांग की। महिला से दूसरे चार्ज के नाम पर 11 हजार 222 और 14 हजार 499 रुपये मांगे गए, जिसे जमा करवा दिए। इसके बाद एग्रीमेंट फार्म भेजा गया, जिसकी एवज में 17 हजार 894 रुपये और जमा करवाए गए। इसके बाद सुमन लता को कहा कि आपकी साइड लागआउट हो गई है। महिला से कहा कि 12 हजार 500 रुपये और खाते में डालने पर उनके लोन की रकम जारी कर दी जाए। महिला को बार-बार रुपये मांगने पर ठगी का अहसास हुआ और रुपये देने से मना कर दिया। इस पर उन्हें धमकी मिली कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर घर से उठवा कर मरवा देंगे। महिला से 53 हजार 450 रुपये ठग लिए गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National