आंधी में गोहाना में 63 खंभे टूटे, बिजली बाधित

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

आंधी में गोहाना में 63 खंभे टूटे, बिजली बाधित

आंधी में गोहाना में 63 खंभे टूटे, बिजली बाधित


आंधी में गोहाना में 63 खंभे टूटे, बिजली बाधित
गोहाना:
 आंधी में क्षेत्र में अलग-अलग जगह बिजली लाइनों के 63 खंभे टूट गए। इससे गोहाना के मुख्य सब स्टेशन के अलावा चार सब स्टेशनों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। तीन सब स्टेशनों की बिजली सप्लाई शुक्रवार को चालू हो पाई। क्षेत्र में करीब 13 घंटे बिजली बिजली सप्लाई बंद रही। वहीं वन विभाग के क्षेत्र में करीब 205 पेड़ टूट गए।
 बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे आंधी आई। आंधी में गोहाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह 63 खंभे टूट गए। खंभे टूटने और लाइनों पर पेड़ों की टहनियों गिरने से शहर में महम रोड स्थित सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बाधित हुई। निगम के कर्मचारियों ने शहर क्षेत्र में रात को ही लाइनों की मरम्मत करते हुए करीब दो घंटे बाद बिजली सप्लाई चालू कर दी। गांव सरगथल, बड़ौता, खंदराई व बिचपड़ी में सब स्टेशनों की लाइनों पर अधिक नुकसान हुआ। निगम के कर्मचारियों ने खंदराई सब स्टेशन की लाइनों से पेड़ों की टहनियां हटाकर रात करीब तीन बजे बिजली सप्लाई चालू कर दी थी। शुक्रवार को कर्मचारियों ने गांव बड़ौता, सरगथल और बिचपड़ी के सब स्टेशनों की लाइनों पर टूटे खंभों को बदला और तारों को जोड़ा। तीनों सब स्टेशनों पर सुबह करीब 11 बजे बिजली सप्लाई चालू हुई। ईशापुर खेड़ी व कोहला क्षेत्र में अधिक खंभे टूटने से शाम करीब साढ़े पांच बजे बिजली सप्लाई चालू हो पाई।

Around The Web

Uttar Pradesh

National