67 वर्षीय बुजुर्ग ने 19 वर्षीय लड़की से किया प्रेम विवाह

  1. Home
  2. HARYANA

67 वर्षीय बुजुर्ग ने 19 वर्षीय लड़की से किया प्रेम विवाह

67 वर्षीय बुजुर्ग ने 19 वर्षीय लड़की से किया प्रेम विवाह


पलवल : न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन ये गाने की लाइन तो आपको याद होगी। हरियाणा के पलवल से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां 67 वर्षीय बुजुर्ग को 19 साल की युवती से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। ये बुजुर्ग 7 बच्चों का पिता है। उसके सभी बच्चे शादीशुदा हैं।जिस उम्र में पोते-पोतियों की शादी होती है, उस उम्र में बुजुर्ग ने अपनी शादी ही रचा ली। लेकिन इस जोड़े ने कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा कि दोनों ने शादी तो कर ली लेकिन बुजुर्ग को अपने परिवार के लोगों से ही जान का खतरा हो गया।  बुजुर्ग की बातें सुनकर कोर्ट ने हैरानी जाहिर की और हरियाणा पुलिस को दोनों की सुरक्षा का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि पुलिस इस मामले की भी जांच करें कि दोनों की शादी किन परिस्थितियों में हुई है।वहीं दूसरी ओर अब इस मामले में लोगों ने गांव की छोटी मस्जिद के पास बैठक की। बैठक में इस विवाह पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों ने बुजुर्ग के प्रेम विवाह मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। लोगों ने कहा कि जल्द ही इस मामले में सामाजिक बुद्धिजीवी और राजनेताओं से मिलकर एक महापंचायत का आयोजन किया जायेगा।इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि मेवात में 36 बिरादरी के लोग आपसी प्रेमभाव से रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने आज तक इस तरह की घटना नहीं सुनी और ना ही देखी। इस तरह की घटना ने समाज ही नहीं बल्कि इस्लाम को भी बदनाम किया है। लोगों का कहना है कि 19 साल की लड़की शादीशुदा होते हुए भी शरीयत को तोड़ा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग पलवल जिले के हुंचपुरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है और लड़की नूंह की रहने वाली है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National