7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है एक और सौगात! फिर बढ़ सकती है सैलरी

  1. Home
  2. NATIONAL

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है एक और सौगात! फिर बढ़ सकती है सैलरी

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है एक और सौगात! फिर बढ़ सकती है सैलरी


केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी में लगी हुई है। कोरोना के कारण चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम नहीं कर पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार अच्छी खबर देने जा रही है।दरअसल अब बिना ऑफिशियल डॉक्युमेंट्स के कर्मचारी चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस के लिए क्लेम कर सकते हैं। 

चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस मिलता है

बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों को दो बच्चों की पढ़ाई के लिए चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस ( children Education Allowance ) मिलता है।कर्मचारियों को बच्चों की पढ़ाई के लिए भत्ता मिलता है, जो प्रति बच्चा यह भत्ता हर महीने 2250 रूपये है यानी कि दो बच्चों के लिए सरकार के तरफ से कर्मचारियों को 4500 रूपये महीना दिया जाता है। लेकिन पिछले साल कोरोना के कारण स्कूल बंद रहा।जिसके चलते केंद्रीय कर्मचारी चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस के लिए क्लेम नहीं कर सके। लेकिन अब सरकार ने इससे जुड़ी बड़ी राहत दी है।

बिना ऑफिशियल डॉक्युमेंट्स कर सकते हैं क्लेम

दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने जुलाई माह में एक ऑफिस ऑफ मेमोरेंडम जारी किया था। जिसमें कहा था कि कोरोना के कारण केंद्रीय कर्मचारियों को चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम करने में दिक्कतें आई हैं। क्योंकि ऑनलाइन जिस जमा कराने के बाद स्कूल से SMS/email के जरिए रिजल्ट/रिपोर्ट कार्ड्स नहीं भेजे गए। इसलिए चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस क्लेम को Self Declaration या रिजल्ट/रिपोर्ट कार्ड/फीस पेमेंट के SMS/email के प्रिंट आउट के जरिए भी क्लेम किया जा सकता है। हालांकि यह सुविधा मार्च 2020 और मार्च 2021 में खत्म होने वाले एकेडमिक ईयर के लिए होगी।

 

Around The Web

Uttar Pradesh

National