हरियाणा के एक ही गांव में कोरोना से एक दर्जन लोगों की मौत, लोगों में दहशत

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा के एक ही गांव में कोरोना से एक दर्जन लोगों की मौत, लोगों में दहशत

हरियाणा के एक ही गांव में कोरोना से एक दर्जन लोगों की मौत, लोगों में दहशत


हरियाणा के एक ही गांव में कोरोना से एक दर्जन लोगों की मौत, लोगों में दहशत

टोहाना। (ब्यूरो) टोहाना के कई गांवों में अब कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं। पारता गांव में पिछले चार दिनों में कोरोना से 14 लोगों की मौत की खबर है। वहीं एक ही दिन में 5 लोगों की मौत हुई बताई जा रही है। गांव में कोरोना के मामले आने के बाद पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं पूरे गांव में टेस्टिंग की तैयारी है।

गांव पारता के पूर्व सरपंच पवन कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से 14 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। इनमें से 10 तो कोरोना से बीमार थे जबकि 4 बुजुर्ग थे। उन्होंने बताया कि गांव में दहशत का माहौल है। अब स्वास्थ्य विभाग सभी गांव के लोगों के सैंपल लेकर जांच कर रहे हैं।

उधर इस बारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से 10 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसलिए विभाग ने गांव के लोगों के सैंपल लेने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि 100 लोगों के सैंपल ले चुके हैं। चार पांच पॉजिटिव आये हैं बाकी जांच की जा रही है।

उधर गांव डांगरा में भी तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि 3 गंभीर स्थिति में है। सरकार भी अब गांवों में फोकस कर रही है। इसी के चलते गांवों में आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने का फैसला लिया गया है। 

A dozen people died of corona in the same village of Haryana panic among people

Around The Web

Uttar Pradesh

National