एक माह बाद ससुर समेत 11 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

एक माह बाद ससुर समेत 11 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

एक माह बाद ससुर समेत 11 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज


एक माह बाद ससुर समेत 11 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
-पिता का आरोप बेटे की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई जबकि हत्या की गई
-जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था मृतक
 गोहाना : राजेंद्र कुमार 
जम्मू-कश्मीर के जिला पुनज के अड़ाई गांव के युवक की करीब एक माह पहले गोहाना में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जब युवक के ससुर व अन्य लोगों ने उसके स्वजनों को सड़क हादसे में मौत होने की सूचना दी थी। युवक के पिता ने दावा किया कि उसके बेटे की हत्या की गई थी। पिता की शिकायत पर सोमवार को बरोदा थाना में युवक के ससुर समेत 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया।
 अढ़ाई गांव के मोहम्मद शरीफ ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका फैजहान, उसका ससुर गांव हाड़ी का अहमद्वीन समेत कई लोग पांच नवंबर को गोहाना में गांव राणा खेड़ी में पाइप लाइन दबाने आए थे। शरीफ का आरोप है कि उसके बेटे को काम दिलाने के बहाने बहला कर अपने साथ लेकर आए थे। अहमद्वीन के साथ उसका भाई मोहम्मद रियाज और उनके गांव के शाहफैसल, मम्हमदसिर, मोहम्मद असलम, मोहम्मद जबेर, जबीर हुसेन, सहनवाज अहमद, शाह मोहम्मद आदि भी गोहाना आए थे। मोहम्मद शरीफ का कहना है कि 15 नवंबर को उसे शाह मोहम्मद ने बताया कि उसके लड़के को चोट लग गई है। बताया गया कि फैजहान गांव गंगाना के निकट आटो से गिर गया और उसकी मौत हो गई। 16 नवंबर को फैजहान का ससुर व शाहफैसल शव को लेकर उनके गांव पहुंचे। फैजहान के शव को दफना दिया गया। मोहम्मद शरीफ का कहना है कि चार दिन उसे विडियो व आडियो क्लिप से उसे पता चला कि उसके बेटे को जानबूझ कर मारा गया था। मोहम्मद कबीर, मोहम्मद असमईल ने उसे बताया कि उसके बेटे को जान का चलती आटो से नीचे फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना का पता लगने पर आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मोहम्मद शरीफ की शिकायत पर बरोदा थाना में उसके बेटे के ससुर समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मोहम्मद शरीफ ने उसके बेटे की हत्या करने की शिकायत दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उनकी तरफ से विडियो व  आडियो क्लिप नहीं दी गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अनिल कुमार, जांच अधिकारी, बरोदा थाना

Around The Web

Uttar Pradesh

National