यमुनानगर के साढोरा के रंजीतपुर स्तिथ अनाज मंडी में अचानक आग लग गयी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

यमुनानगर के साढोरा के रंजीतपुर स्तिथ अनाज मंडी में अचानक आग लग गयी

यमुनानगर के साढोरा के रंजीतपुर स्तिथ अनाज मंडी में अचानक आग लग गयी


यमुनानगर के साढोरा के रंजीतपुर स्तिथ अनाज मंडी में अचानक आग लग गयी।जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।देखते ही देखते आग पूरी मंडी में फैल गयी।जिस वक्त आग लगी बहुत सी गेंहू की ढेरियां मंडी में पड़ी थी।बारदाना,इन्वर्टर जनरेटर,8 बाइक सब जलकर खाक हो गया।मंडी में मौजूद लोगों ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार करीब एक करोड़ का नुकसान इन आढ़तियों को हुआ है।
आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और 3 गाड़ियों ने बड़ी मुश्क़त के बाद आग पर काबू पाया।आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया ।फ़िलहाल शॉट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है।मंडी में मौजूद लोगों ने बताया कि अगर सीजन में फायर ब्रिगेड का प्रबंध मंडी में होता आज एक अनुमान के अनुसार करीब एक करोड़ का जो ये  नुकसान हुआ है वो  न होता।आज की इस घटना को उन्होंने मार्किट कमेटी की नाकामी बताया है।
रणजीत पुर अनाज मंडी में आग लगने के बारे में जानकारी देते हुए  मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमने जो आकलन किया है आज इस आग लगने से एक करोड़ से भी ऊपर का नुकसान आज आढ़ती भाइयों का हुआ है यह जो नुकसान हुआ है। आज अचानक कैसे आग लगी इसका किसी को कुछ नहीं पता ।एकदम दोपहर को आग लग गई लेकिन ये मार्किट कमेटी की नाकामी रही है। यह मार्केट कमेटी यहाँ पीछे दीवार करने देते आज शायद यह दिन देखने को नहीं मिलता। प्रशासन की कमी है सरकार की गलत नीति है एक तरफ मंडी को विकसित किया जा रहा है और दूसरी तरफ आढ़तियों  को बैठने के लिए उचित स्थान नहीं  दिया जा रहा ।गलत नीतियों का ही नतीजा है।आज इस आग में 8 मोटरसाइकिल में भी आग लगी थी जरनैटर, इनवर्टर बारदाना गेहूं जो आढ़तियों ने भरकर कट्टे में डाली थी वह सब जल कर खाक हो गई ।इसका सारा नुकसान अब कौन वहन करेगा। यहां तक कि कुछ आढ़तियों का कैश भी जल गया। हमारा रंजीतपुर एरिया पिछड़ा इलाका है पहाड़ नजदीक हैं यहां पर धूप बहुत तेज होती है। 2 गाड़ियां यहां पर फायर ब्रिगेड की 24 घंटे रहनी चाहिए। इस गेहूं के सीजन में मार्च से जुलाई तक।बहुत जल्दी यहां पर जमीन तप जाती है अचानक ही आग लग जाती है ।1 घंटे बाद यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी 
छछरौली  और यमुनानगर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी। आई मार्केट कमेटी और पूरा प्रशासन जिम्मेदार है।अब देखना होगा आज की इस घटना के बाद प्रशासन यहाँ क्या व्यवस्था करेगा कि जिससे ये सब दुबारा न हो ।क्योंकि इस घटना के बाद सबने सरकार और प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National