AAP : AAP यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 29 मई को अब बदलेगा हरियाणा रैली से रखी जाएगी प्रदेश में नई विचारधारा की नींव

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

AAP : AAP यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 29 मई को अब बदलेगा हरियाणा रैली से रखी जाएगी प्रदेश में नई विचारधारा की नींव

AAP : AAP यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 29 मई को अब बदलेगा हरियाणा रैली से रखी जाएगी प्रदेश में नई विचारधारा की नींव


 AAP |  बीजेपी भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की पार्टी है और इनको संरक्षण देने का काम करती है. 29 मई से प्रदेश में आम आदमी पार्टी की नई विचारधारा की नींव रखी जाएगी. महंगाई की मार से आम आदमी त्रस्त है, बेरोजगारी ने युवाओं की कमर तोड़ दी है. महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती है.
प्रदेश में अपराध चरम पर है. ये बात रविवार को आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने कही. वे करनाल में यूथ विंग की बैठक में संबोधित कर रहे थे. उनके साथ यूथ प्रदेश प्रभारी दीपक जैन थे. उन्होंने कहा कि 29 मई को प्रदेश में नई विचारधारा की नींव रखी जाएगी.
आने वाले 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं, किसानों, महिलाओं. बुजुर्गों को साथ लेकर काम किया जायेगा. वहीँ यूथ प्रदेश प्रभारी दीपक जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर विकास और ईमानदारी, अच्छी शिक्षा, विकास और रोजगार की राजनीति की शुरुआत की जाएगी.
वहीँ कार्यक्रम में यूथ विंग ने कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली को लेकर रणनीति बनाई गयी. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी रैली साबित होगी, इसमें प्रदेश के सभी वर्गों के लाखों लोग शामिल होंगे. वहीँ उन्होंने संगठन के विस्तार को लेकर कहा की प्रदेश में युवाओं का सशक्त संगठन खड़ा किया जायेगा और एक बूथ-दस यूथ की तर्ज पर युवाओं को जोड़ा जायेगा.
वहीँ उन्होंने पंजाब और दिल्ली आम आदमी पार्टी के नीतियों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जायेगा और प्रदेश में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी.

Around The Web

Uttar Pradesh

National