NIGHT CURFEW के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की घटनाओ मे संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

NIGHT CURFEW के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की घटनाओ मे संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार

NIGHT CURFEW के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की घटनाओ मे संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार


लाॅकडाउन के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए सोनीपत पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, बिना मास्क घुमने वाले 281 व्यक्तियों के किये चालान, साथ में मास्क भी किये वितरित

    पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार जिला सोनीपत में पुलिस द्वारा लाॅकडाउन के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए बिना मास्क घुमने वालो के चालान किये गये और साथ में मास्क भी वितरित किये गये।
     इस सम्बम्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि लाॅकडाउन के चलते मास्क लगाये सुरक्षित रहे और आर्थिक नुकसान से बचे सोनीपत पुलिस की अपील सोनीपत पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर बिना मास्क घुमने वाले 281 व्यक्तियों के चालान किये गये है। इसी के साथ उनसे मौका पर ही जुर्माना वसूल किया गया और मास्क भी वितरित किये गये। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है। घर में रहे, सुरक्षित रहे और लाॅकडाउन का पालन करे। यह अभियान भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा।      
          

कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की घटनाओ मे संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार

      पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सन्दीप पुत्र सुखबीर निवासी पुगथला जिला सोनीपत का रहने वाला हैै।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना गन्नौर में नियुक्त मुख्य सिपाही सुधीर अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में गन्नौर की सीमा में मौजूद था कि इन्हें कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू में सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की घटना में संलिप्त आरोपी सन्दीप पुत्र सुखबीर निवासी पुगथला को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया है।
...........................................................
दूसरी घटना मेंः- जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी प्रेमचन्द पुत्र रामनारायण निवासी गन्नौर जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना गन्नौर में नियुक्त मुख्य सिपाही विनोद अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में गन्नौर की सीमा में मौजूद था कि इन्हें कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू में सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के आरोपी प्रेमचन्द पुत्र रामनारायण निवासी गन्नौर को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया है।
               ...........................................................
तीसरी घटना मेंः- जिले के थाना राई की पुलिस ने कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी धीरज पुत्र श्रीभगवान निवासी सबौली व अरूण पुत्र नरेन्द्र निवासी नाथूपुर जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना राई में नियुक्त स0उ0नि0 विरेन्द्र अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में जगदीशपुर की सीमा में मौजूद था कि इन्हें कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि कफ्र्यू में सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के आरोपियांे धीरज पुत्र श्रीभगवान निवासी सबौली व अरूण पुत्र नरेन्द्र निवासी नाथूपुर को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपियांे के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा के अन्तर्गत थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया है। यह अभियान भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा।

https://k9media.live/4-ARRESTED-IN-ROHTAK-FOR-ILLEGAL-WINE-SUPPLY || LOCKDOWN में बढ़ रहा अवैध शराब का कारोबार, ROHTAK में 4 गिरफ़्तार

#NIGHTCURFEW #LOCKDOWN #SONIPAT #HARYANANEWS

Around The Web

Uttar Pradesh

National