कोरोना से रोडवेज कर्मचारी की मौत होने पर स्वजनों को सरकार दे 50 लाख रुपये : अशोक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

कोरोना से रोडवेज कर्मचारी की मौत होने पर स्वजनों को सरकार दे 50 लाख रुपये : अशोक

कोरोना से रोडवेज कर्मचारी की मौत होने पर स्वजनों को सरकार दे 50 लाख रुपये : अशोक


कोरोना से रोडवेज कर्मचारी की मौत होने पर स्वजनों को सरकार दे 50 लाख रुपये : अशोक
गोहाना : 
 आल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ की राज्य कमेटी ने वर्चुअल मीटिंग की। संघ के नेताओं ने राज्य सरकार से कोरोना से रोडवेज विभाग के किसी भी कर्मचारी की मौत होने पर उसके स्वजनों को 50 लाख रुपये देने की मांग की। चालकों व परिचालकों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क, दस्ताने व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की।
 संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक खोखर ने कहा कि सरकार कोरोना के संक्रमण से स्वास्थ्य कर्मचारी या पुलिस कर्मचारी की मौत होने पर उनके स्वजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। खोखर ने कहा कि रोडवेज विभाग के कर्मचारी भी महामारी के दौर में फ्रंट लाइन में रह कर काम कर रहे हैं। रोडवेज के चालक व परिचालक कोरोना वारियर्स के रूप में काम करते हुए दूसरे राज्यों तक लोगों को उनके गतंव्य पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में रोडवेज विभाग के जिस भी कर्मचारी की कोरोना से मौत होती है उसके स्वजनों को भी सरकार 50 लाख रुपये दे। राज्य महासचिव रामबीर फौजी ने कहा कि सरकार चालकों व परिचालकों को दस्तानें, मास्क, सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए। 50 प्रतिशत स्टाफ की ड्यूटी को सख्ती से लागू किया जाए। संघ के नेताओं ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले रोडवेज कर्मचारियों को श्रद्धांजलि भी दी। वर्चुअल मीटिंग में कार्यकारी राज्य प्रधान राजेश हुड्डा, उप प्रधान अजय यादव, नरेश, संदीप, अमित मलिक, कृष्ण शर्मा, कर्मवीर भाकर, महेंद्र चौकरसा आदि शामिल हुए। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National