फेसबुक दोस्त बनाकर पहली मुलाकात में छीना एटीएम -एटीएम से निकाले 50 हजार रुपये

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

फेसबुक दोस्त बनाकर पहली मुलाकात में छीना एटीएम -एटीएम से निकाले 50 हजार रुपये

फेसबुक दोस्त बनाकर पहली मुलाकात में छीना एटीएम -एटीएम से निकाले 50 हजार रुपये


फेसबुक दोस्त बनाकर पहली मुलाकात में छीना एटीएम
-एटीएम से निकाले 50 हजार रुपये
गोहाना:
एक महिला ने एक व्यक्ति को फेसबुक दोस्त बना लिया। महिला ने मिलने के बहाने से व्यक्ति को बुला लिया। महिला ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर  व्यक्ति का एटीएम छीन लिया। दोस्तों ने एटीएम से 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीडित व्यक्ति ने आरोपिता को पकडऩे क लिए बरोदा थाना की भैंसवान चौकी पुलिस को शिकायत दी है।
पीडित व्यक्ति विजय कुमार ने बताया कि श्रुति उर्फ जानवी ने 29 मार्च को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेटस्ट भेजी थी। फेसबुक पर दोस्त बना लिया। श्रुति ने व्हाट्सएप नंबर लेकर परिवार के सदस्यों की जानकारी जुटा ली।  आठ अप्रैल को मिलने के बहाने जींद रोड स्थित श्रीराम शरणम आश्रम के पास बुला लिया। मैं अपने दोस्त के साथ वहां पर पहुंचा। वह मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक सुनसान आर्मी ढाबे के पिछे अनजान ढाबे पर लेगई। वहां पर उसके दोस्त राहुल और आरिफ भी मौजूद थे। उन्होंने मुझे नशायुक्त कोल्ड ड्रिंक पीला दी। जिसके बाद मुझे चक्कर आने लगे। जानवी ने मेरे साथ अश्लिल हरकत करनी लगी और शारीरिक संबध बनाने की कोश्शिश करने लगी। इसी दौरान आरिफ ने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और राहुल ने वीडियो बना ली। मेरा आधार कार्ड और बैंक एटीएम  छीन लिया। दुषकर्म के मामले में फसाने की धमकी देने लगे। दुषकर्म से बचने के बदले 20 लाख  रुपये की मांग की। मेरा एटीएम ले गए और एटीएम से 50 हजार रुपये निकाल लिए।  तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पीडित ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस में शिकायत दी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National