भिवानी में हादसा: रोडवेज बस की दो डम्परों के साथ भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

  1. Home
  2. HARYANA
  3. BHIWANI

भिवानी में हादसा: रोडवेज बस की दो डम्परों के साथ भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

भिवानी में हादसा: रोडवेज बस की दो डम्परों के साथ भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल


   भिवानी  |  भिवानी के गांव धनाना और तालु के बीच सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक रोडवेज बस की दो डम्परों के साथ भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक डंपर चालक की मौत होने की सूचना है, वहीं बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। बस भिवानी से जींद की तरफ जा रही थी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों में से निकाला गया और उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। समाचार लिखे जाने तक भी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से नहीं हटाया जा सका था। रास्ता ब्लॉक हो जाने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों को हटाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा क्रेन और जेसीबी को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बस सुबह साढे नौ बजे भिवानी से जींद के लिए रवाना हुए थे। बस जैसे ही धनाना के पास पहुंची यह दुर्घटना हो गई। रोडवेज बस के चालक गांव धनाना निवासी राजकुमार हैं और परिचालक प्रवीण कुमार बास हैं। दोनों सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना के बाद भिवानी रोडवेज के जीएम और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ अस्पताल में पहुंचे। घायलों का हालचाल जाना और सभी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के आदेश दिए। पुलिस भी घायलों के बयान लेने अस्पताल पहुंची है। हादसे के  करीब 15 मिनट बाद भिवानी डिपो महाप्रबंधक मनोज कुमार और यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार मौके पर पहुंच गए थे। इसके अलावा रोडवेज के ही युवा चालक और परिचालक भी मौके पर पहुंच गए । उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को निकालने में पूरी मदद की। 

भिवानी डिपो महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि हमने घायल यात्रियोें को बचाने के लिए हर संभव मदद की है। हमारे युवा चालक और परिचालक अस्पताल में भी पहुंच गए हैं और जरूरत पड़ने पर रक्तदान के लिए भी तैयार हैं। घायलों को बचाने के लिए जितना संभव होगा हर संभव प्रयास किए जाएंगे। भिवानी  सीएमओ डा. रघु़बीर सिंह शांडिल्य  ने कहा कि धनाना के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल यहां अस्पताल में आए हैं। इनमें एक की मौत हुई है। इसके अलावा यहां पर 14 का उपचार चल रहा है। अस्पताल में घायलों का समुचित उपचार चल रहा है ओर सब खतरे से बाहर हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National