नौकरी लगवाने का झांसा दे रुपये ऐंठने के  मामले में आरोपित गया जेल

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

नौकरी लगवाने का झांसा दे रुपये ऐंठने के  मामले में आरोपित गया जेल

नौकरी लगवाने का झांसा दे रुपये ऐंठने के  मामले में आरोपित गया जेल


नौकरी लगवाने का झांसा दे रुपये ऐंठने के  मामले में आरोपित गया जेल
-आरोपित बेटे के साथ मिल करता था ठगी
 गोहाना:
 सरकारी नौकरी लगवाने को झांसा देकर युवाओं से रुपये ऐंठने के मामले में शहर थाना गोहाना पुलिस ने आरोपित गोहाना में काठ मंडी के परमिंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित परमिंद्र अपने बेटे के साथ मिल कर धोखाधड़ी करता था। वह बेटे को सेना में लेफ्टिनेंट बताता था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
 रोहतक के मोहित ने जून, 2020 में शहर थाना गोहाना में शिकायत दी थी कि सेना में भर्ती कराने के नाम पर उससे करीब साढ़े छह लाख रुपये की ठगी की गई। मोहित ने गोहाना में काठमंडी के परमिंद्र, उसके बेटे सकुरति और अन्य लोगों पर आरोप लगाया था। मोहित सेना में भर्ती होने के लिए 21 जनवरी 2019 को ज्वालामुखी, हिमाचल प्रदेश गया था। वहां पर उसकी एक युवक के साथ मुलाकात हुई थी। युवक ने मोहित से कहा था कि सकुरति ने उसके भाई को रुपये लेकर नौकरी दिलवाई। मोहित ने युवक की बातों पर विश्वास कर लिया था। उसके बाद उसने सकुरति के कहने पर रुपये दिए। नौकरी नहीं लगने पर मोहित ने रुपये वापस मांगे। आरोपितों ने रुपये वापस नहीं दिए तो मोहित ने पुलिस को शिकायत दी। मामला दर्ज होने के बाद आरोपित भूमिगत हो गए थे। शहर थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि आरोपित परमिंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि रुपये उसके बेटे के पास हैं। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National