एलएलबी छात्र से अफीम खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KURUKSHETRA

एलएलबी छात्र से अफीम खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

एलएलबी छात्र से अफीम खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल


(k9 media)15 दिन पहले एक किलो 300 ग्राम अफीम के साथ पकड़े गए एलएलबी छात्र के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को काबू किया है। इस आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल और दो हजार रुपये नकदी बरामद की है। इस मामले में पुलिस एलएलबी छात्र मोहम्मद आकिब रजा वासी शिवान पट्टी चक भिखी जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) हाल किरायेदार निरंकारी कॉलोनी बाबैन और सप्लायर राज आर्यन वासी धमौरा जिला रामपुर (यूपी) को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपी गुरप्रीत सिंह वासी कंदोली हाल वार्ड-नौ शुगर मिल शाहाबाद को गिरफ्तार किया है।
अपराध अन्वेषण शाखा-एक के प्रभारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि टीम को सुनारिया चौक बाबैन के पास गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि मोहम्मद आकिब रजा बाबैन में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। वह निरंकारी कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है और यूपी से अफीम खरीदकर छोटी-छोटी पुड़िया में पैक करके नशेड़ियों को बेचता है। इस समय भी वह अपने कमरे में ही मौजूद है तथा उसके पास काफी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है।
सूचना पाकर टीम ने नायब तहसीलदार बाबैन बलविंद्र सिंह को साथ लेकर आरोपी के कमरे पर छापामारी करके उसे काबू किया तथा तलाशी लेने पर कब्जे से एक किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपी के विरुद्ध थाना बाबैन में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत के आदेश से आठ दिन के रिमांड पर लिया था।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह यह अफीम राज आर्यन से खरीद कर लाया था, जिसे वह गुरप्रीत सिंह को बेचता था। 29 जुलाई को पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान पर सप्लायर राज आर्यन को गिरफ्तार करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। इस मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल व दो हजार रुपये नकदी बरामद की। आरोपी को अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National