मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थ तस्करी के आरोपियों को किया गिरफतार, कब्जा से 440 ग्राम चरस बरामद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थ तस्करी के आरोपियों को किया गिरफतार, कब्जा से 440 ग्राम चरस बरामद

मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थ तस्करी के आरोपियों को किया गिरफतार, कब्जा से 440 ग्राम चरस बरामद


 जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी बालिस्टर पुत्र हरि सिंह व विनोद पुत्र लीला निवासी शाहपुर तगा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
   इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना गन्नौर में नियुक्त स0उ0नि0 जगजीत सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोजबीन में डी0आई0 सिटी रोड़ गन्नौर की सीमा में मौजूद था कि इन्हंे अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि दो व्यक्ति ईक्को गाड़ी नम्बर एच0आर0-42बी0-9364 में अवैध रूप से चरस लेकर इधर से आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये ट्रैप लगा दी। कुछ समय उपरान्त उक्त नम्बर की ईक्को गाड़ी को आता देख रूकने का ईशारा किया। जिनके रूकने पर काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान बालिस्टर पुत्र हरि सिंह व विनोद पुत्र लीला निवासी शाहपुर तगा के रूप में दी। पर्यवेक्षण अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी लेने पर इनके कब्जा से अवैध चरस मिली। जिसका बाद में वजन करने पर 440 ग्राम मिला। गिरफतार आरोपियों के विरूद्ध मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध चरस को मोहटी निवासी सतबीर से 35 हजार रूपये में लेकर आये थे और यहां खुदरा भाव में बेचकर मुनाफा कमाना था। गिरफतार आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National