कोविड ई-पास है तो भी हो सकती है कार्रवाई, जानिए क्या है वजह

  1. Home
  2. NATIONAL

कोविड ई-पास है तो भी हो सकती है कार्रवाई, जानिए क्या है वजह

कोविड ई-पास है तो भी हो सकती है कार्रवाई, जानिए क्या है वजह


हिसार। (ब्यूरो) कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर हरियाणा में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत विभिन्न पाबंदियां लगाई गई हैं। इनका उल्लंघन करने वालों पर पुलिस विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिनके पास ई-पास है, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसकी वजह ई-पास का दुरुपयोग है।

दरअसल कई लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जारी ई पास का दुरुपयोग करते हुए पाया गया है, जिसके बाद पुलिस ने अब और सख्ती की है। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा कि कुछ नागरिक ई-पास का दुरुपयोग कर रहे हैं, अगर कोई नागरिक ई-पास का दुरुपयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह की कालाबाजारी के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 100, 01662-237150 पर सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

बता दें कि पिछले दिनों कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर सिविल लाइन थाना में 3, थाना सदर व एचटीएम में 1-1 तथा थाना शहर हिसार में 2 व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National