सोनीपत में प्रशासन के फूले हाथ पांव, तीन गांवों के लोगों ने लगा दिया हाईवे पर जाम

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सोनीपत में प्रशासन के फूले हाथ पांव, तीन गांवों के लोगों ने लगा दिया हाईवे पर जाम

सोनीपत में प्रशासन के फूले हाथ पांव, तीन गांवों के लोगों ने लगा दिया हाईवे पर जाम


सोनीपत। सोनीपत में प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ तीन गांव के लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। गांव पलड़ी कलां के सामने नेशनल हाईवे 334बी (लोहारू-मेरठ नेशनल हाईवे) पर अंडरपास बनाने की मांग कर रहे तीन गांवों के लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना के बाद पहुंचे राई थाना प्रभारी ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों का कहना है कि वह समस्या को लेकर विधायक मोहनलाल बड़ौली से मिलेंगे। अगर समस्या दूर नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। साथ ही हाईवे के निर्माण कार्य को भी रोकने की चेतावनी दी गई।सोमवार को गांव पलड़ी कलां, पलड़ी खुर्द, जाजल के ग्रामीणों ने एनएच 334बी पर पलड़ी कलां गांव के सामने जाम लगा दिया। महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। ग्रामीणों ने एनएचएआई के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया। एनएच-334बी जाम होने पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच-334बी के निर्माण के बाद उनके गांवों में पानी निकासी की समस्या हो गई है। घरों में पानी भरने लगा है। साथ ही हाईवे बनने के बाद उन्हें खेतों में जाने का रास्ता भी नहीं मिलेगा।अगर इसके नीचे अंडरपास या ऊपर से ओवरब्रिज बना दिया जाए तो तीनों गांवों के लोगों को राहत मिल सकेगी। ग्रामीणों के जाम लगाने की सूचना के बाद राई थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि वह इस बारे में एनएचएआई के अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इस पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया, जिसके बाद वाहन चालकों को राहत मिल सकी।ग्रामीणों ने जाम खोलने के दौरान कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं होने से दिक्कत बढ़ सकती है। ऐसे में वे मंगलवार को अपनी मांग को लेकर विधायक मोहनलाल बड़ौली से मिलेंगे। उनसे समस्या के समाधान की मांग की जाएगी। यदि उसके बाद भी कोई हल नहीं निकला तो वे यहां पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे।
ग्रामीणों के जाम के चलते करीब एक घंटे तक वाहन चालक परेशान रहे।वाहन चालकों व जाम में फंसे लोगों ने ग्रामीणों से जाम खोलने की गुहार भी लगाई, लेकिन वे मांग पूरी कराने पर अड़े रहे। जाम में फंसीं बसों में यात्रियों का हाल बेहाल रहा। बच्चे रोते रहे तो बुजुर्ग व महिलाएं परेशान दिखीं। जाम खुलने के बाद ही उन्हें राहत मिल सकी। अधिकारियों का कहना है कि गांव पलड़ी कलां में करीब 50 मीटर दूर कट दिया गया है। इसके अलावा ग्रामीणों के लिए सर्विस रोड की व्यवस्था की गई है।थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि गांव पलड़ी के सामने ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जाम लगा दिया था। जाम की सूचना पर मैं टीम के साथ मौके पर पहुंचा। लोगों को समझाकर तुरंत जाम खुलवाया गया, जिससे जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया।

सोनीपत में प्रशासन के फूले हाथ पांव, तीन गांवों के लोगों ने लगा दिया हाईवे पर जाम

सोनीपत में प्रशासन के फूले हाथ पांव, तीन गांवों के लोगों ने लगा दिया हाईवे पर जाम

Around The Web

Uttar Pradesh

National