किसानों को अजय चौटाला की दो टूक: कहा- दुष्यंत क्यों दें इस्तीफा

  1. Home
  2. HARYANA

किसानों को अजय चौटाला की दो टूक: कहा- दुष्यंत क्यों दें इस्तीफा

किसानों को अजय चौटाला की दो टूक: कहा- दुष्यंत क्यों दें इस्तीफा


कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों की ओर से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मांगे जा रहे इस्तीफे का जवाब गुरुवार को जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने दिया। उन्होंने पूछा कि दुष्यंत चौटाला इस्तीफा क्यूं दें ? क्या दुष्यंत चौटाला ने कृषि कानूनों को बनवाने का काम किया है?  इन कानूनों को बनवाने में उपमुख्यमंत्री और जजपा विधायकों की कोई भूमिका नहीं है। ये नए कानून केंद्र सरकार ने बनाए थे, जिसमें हरियाणा की तरफ से 10 लोकसभा और 5 राज्यसभा सांसदों की भागीदारी थी। अगर किसी से इस्तीफा मांगना ही है तो इन सभी सांसदों से मांगें, जो इन कानूनों को बनवाने में शामिल थे।आर्य कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को अजय चौटाला ने कहा कि इस्तीफा देना तीन कृषि कानूनों के मु्द्दे का समाधान नहीं है। अगर इस्तीफा देने से नए कानूनों का कोई समाधान निकलता है तो जजपा के सभी 10 विधायकों के इस्तीफे उनकी जेब में है, जो कभी आकर उनसे लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी विधायक पद से इस्तीफा दिया था लेकिन कोई समाधान नहीं निकला बल्कि इनेलो के पास विधानसभा में एक सदस्य बचा था।

अजय चौटाला ने कहा कि उनके होते हुए किसानों की एमएसपी एवं मंडी व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। अगर इन पर कोई आंच आती है तो वे सबसे पहले अपना इस्तीफा देने का काम करेंगे। देशभर में हरियाणा ही ऐसा राज्य है जहां के किसानों को सबसे ज्यादा 11 फसलों पर एमएसपी मिलती है जबकि पंजाब में तो एक-दो फसल पर ही किसानों को एमएसपी दी जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि किसी समस्या का समाधान वार्ता के जरिए ही निकलता है और केंद्र से किसान संगठनों की बातचीत के लिए हम मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National