अखिलेश यादव ने लगाया आरोप : केंद्र और सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, EVM बदलने को लेकर क्यों नहीं ले रहे एक्शन'

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

अखिलेश यादव ने लगाया आरोप : केंद्र और सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, EVM बदलने को लेकर क्यों नहीं ले रहे एक्शन'

अखिलेश यादव ने लगाया आरोप : केंद्र और सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, EVM बदलने को लेकर क्यों नहीं ले रहे एक्शन'


लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी को इस बार भी भारी बहुमत मिला है. लेकिन इस बीच ईवीएम पर एक बार फिर से आरोप लग रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव नतीजों से पहले से ही ईवीएम को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. शनिवार को फिर से अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर हमला बोला है. सपा मुखिया ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से गुहार भी लगाई है.

ईवीएम को लेकर सपा प्रमुख ने उठाए सवाल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसे कथित तौर पर दो अधिकारियों के बीच की बातचीत बताया जा रहा है. वायरल ऑडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि चुनाव अधिकारी खुद ईवीएम बदलने की बात कर रहे हैं. इसी ऑडियो को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि जब अधिकारी खुद कह रहे हैं कि ईवीएम बदला गया तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.

राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे. किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज्यादा अहम है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National