लोक सभा की सदस्यता से अखिलेश यादव ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है उनका अगला प्लान

  1. Home
  2. DELHI

लोक सभा की सदस्यता से अखिलेश यादव ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है उनका अगला प्लान

लोक सभा की सदस्यता से अखिलेश यादव ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है उनका अगला प्लान


दिल्ली: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अखिलेश यादव यूपी की आजमगढ़ लोक सभा सीट से सांसद थे. वो यूपी विधान सभा चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से विधायक चुने गए हैं. अखिलेश यादव विधान सभा का सदस्य रहते हुए विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाएंगे. अखिलेश यादव के बाद रामपुर से सांसद आजम खान ने भी लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

अखिलेश यादव ने विधान सभा चुनाव में करहल सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 67,504 वोटों के अंतर से हराया. जहां अखिलेश यादव को 1,48,196 वोट मिले तो वहीं एसपी सिंह बघेल ने 80,692 वोट हासिल किए.

 विधान सभा चुनाव में शिकस्त के बाद भी अखिलेश यादव हार मानने को तैयार नहीं हैं. वो लगातार बीजेपी सरकार और उसकी नीतियों का विरोध कर हैं. हाल ही में उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा.

 यूपी विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी महज 111 सीटों पर जीत दर्ज कर पाने में कामयाब हो पाई. वहीं बीजेपी को अकेले दम पर 255 सीटों पर जीत मिली. चुनाव में सपा गठबंधन को 125 और एनडीए को 273 सीटों पर जीत मिली.

Around The Web

Uttar Pradesh

National