लॉक डाउन के दौरान खुले रहेंगे ग्रामीण स्तर पर सभी अटल सेवा केंद्र

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

लॉक डाउन के दौरान खुले रहेंगे ग्रामीण स्तर पर सभी अटल सेवा केंद्र

लॉक डाउन के दौरान खुले रहेंगे ग्रामीण स्तर पर सभी अटल सेवा केंद्र


कोरोनो महामाहरी के चलते हरियाणा में लॉक डाउन किया गया है  सभी को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना है  कोरोनो महामाहरी में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जिले के  ग्रामीण क्षेत्रों में सी.एस.सी केंद्र ( कॉमन सर्विस सैंटर ) अटल सेवा केंद्र खुले रहेगें। 
जिला प्रबंधक, सी.एस.सी शशि कान्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी अटल सेवा केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन करते हुए खुले रहेंगे। लॉक डाउन के दौरान आमजन को परेशानी न हो इसके लिए हरियाणा सरकार ने यह निर्णय लिया है। हर गांव के सी.एस .सी. सेंटर पर मिलने वाली सेवाओं का लाभ ग्रामीण ले सकते हैं अपने गांव के सेंटर पर आमजन कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए जरूरी कार्य करवा सकते हैं 

ये मिलेंगी सुविधाएं :-
:- बिजली बिल भुगतान ।
:- अपने बैंक खाते से पैसे निकलवाना।
:- टेलीमेडिसिन से डॉक्टरी सलाह । 
:- पासपोर्ट, पेनकार्ड एवं अन्य जरूरी सेवाएं ।
:- कोविड-19 मूवमेंट पास
:- पेंशन वितरण 

जिला प्रबंधक शशि कान्त ने बताया है की सभी नागरिक अटल सेवा केंद्रों पर मिलने वाली सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं की जानकारी विस्तार में अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर ले सकते है। 
सरकार द्वारा हर प्रकार की नई योजनाओं को हर ग्रामीण तक पहुचाने के लिए हर गांव में एक- एक सी.एस.सी. सेंटर खोला गया है ताकि कोई ग्रामीण सरकारी ऑफिस के बार बार चक्कर लगाने से परेशान न हो अपने गांव में ही इन सेंटरों पर सरकार द्वारा चलाई गई सभी सुविधाओं का लाभ कम खर्चे व कम समय में ले सकता है। 
जिला प्रबंधक ने बताया कि आमजन अपना बिजली बिल , पानी बिल , अपनी महीने की बीमा क़िस्त अब ऑनलाइन  अपने गांव के सी .एस. सी. केंद्र पर जा कर भर सकते हैं

Around The Web

Uttar Pradesh

National