श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए दो करोड़

  1. Home
  2. DELHI

श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए दो करोड़

श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए दो करोड़


श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए दो करोड़

नई दिल्ली। (ब्यूरो)  बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिल्ली स्थित श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए दो करोड़ रुपए दान किए हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी है। सिरसा ने कहा कि अमिताभ बच्चन प्रतिदिन उन्हें फोन करते हैं और श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी की प्रोग्रेस की जानकारी लेते हैं।

श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए दो करोड़



सिरसा ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने सिखों की सेवा के जज्बे को सलाम किया है और हमेशा यही कहते हैं कि आप पैसों की चिंता मत कीजिए... बस कोशिश करिये कि हम ज़्यादा से ज़्यादा जानें बचा पाएं।

उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर  कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। यहां पर 400 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। यह सेंटर आज से शुरू हो रहा है जिससे दिल्ली के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

कोरोना काल में हर कोई एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है। जिससे जितना बन पा रहा है उतनी मदद कर रहा है। कोई कोरोना संक्रमितों के लिए भोजन पहुंचा रहा है तो कोई ऑक्सीजन और प्लाज्मा उपलब्ध करवा रहा है। कोरोना के खिलाफ इस जंग को लोगों के सहयोग के साथ ही जीता जा सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि सभी एक दूसरे की मदद के लिए आगे आएंगे।

श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए दो करोड़



Amitabh Bachchan contributed ₹2 Cr to Sri Guru Tegh Bahadur Covid Care Facility

Around The Web

Uttar Pradesh

National