अनिल विज बोले- वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालेगी सरकार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. AMBALA

अनिल विज बोले- वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालेगी सरकार

अनिल विज बोले- वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालेगी सरकार


अनिल विज बोले- वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालेगी सरकार

अंबाला। (ब्यूरो) देश में अभी सीमित मात्रा में ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध है। ऐसे में समूची आबादी को वैक्सीनेट करने में काफी वक्त लग जाएगा। इस बीच हरियाणा सरकार विदेश से वैक्सीन मंगाने की तैयारी कर रही है। हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि वैक्सीन की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को फ्री वैक्सीन लगवाने के लिए ग्लोबल टेंडर लगाया जाएगा। विज ने बताया कि कोरोना के खिलाफ मजबूत सुरक्षा चक्र बनाने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है और इसी लिए सरकार को विश्व में कहीं भी वैक्सीन मिलेगी तो सरकार जल्द से जल्द लाकर नागरिकों को लगाएगी।

बता दें कि अब तक देश में कुल 17,72,14,256 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। वहीं हरियाणा में वैक्सीन की पहली खुराक करीब 37 लाख लोगों को दी गई है जबकि दूसरी खुराक 8 लाख लोगों को दे दी गई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National