CM योगी का ऐलान, हर घर में सरकारी नौकरी पाए, जानिए कैसे

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

CM योगी का ऐलान, हर घर में सरकारी नौकरी पाए, जानिए कैसे

CM योगी का ऐलान, हर घर में सरकारी नौकरी पाए, जानिए कैसे


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश करेगी. सीएम योगी ने कहा कि इसके लिए सरकार जल्द ही परिवार कार्ड जारी करने जा रही है.

CM योगी का ऐलान, हर घर में सरकारी नौकरी पाए, जानिए कैसे

जल्द परिवार कार्ड जारी करेगी योगी सरकार

लखनऊ में आयोजिक ऋण मेले के अवसर पर सीएम योगी ने कहा, 'राज्य सरकार परिवार कार्ड जारी करने जा रही है. इसके अन्तर्गत हम शीघ्र ही ऐसे परिवारों की मैपिंग कराने जा रहे हैं, जिनके किसी सदस्य ने कभी सरकारी नौकरी नहीं प्राप्त की. प्रदेश सरकार का प्रयास होगा कि ऐसे परिवारों के एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार से जोड़ा जाए.' 

CM योगी का ऐलान, हर घर में सरकारी नौकरी पाए, जानिए कैसे

कानपुर में बनेगा अमेजन का डिजिटल केंद्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रोजगार सृजन की दिशा में अपनी सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन तथा बैंकों के सकारात्मक सहयोग से आज उत्तर प्रदेश के युवाओं को उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप रोजगार मिला है. बेरोजगारी दर को 18 प्रतिशत से कम करते हुए तीन प्रतिशत से भी नीचे लाने में हमें सफलता प्राप्त हुई है.' मुख्यमंत्री के समक्ष सरकार की 'एक जनपद, एक उत्पाद' योजना के उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए 'अमेजन डॉट कॉम' के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए. इसके तहत अमेजन छोटी इकाइयों के उत्पादों के निर्यात में सहायता करेगा. इसके लिए अमेजन द्वारा कानपुर में एक डिजिटल केंद्र स्थापित किया जा रहा है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National