लूट की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार, लूटी गई नकदी बरामद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

लूट की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार, लूटी गई नकदी बरामद

लूट की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार, लूटी गई नकदी बरामद


पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने लूट की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी साहिल पुत्र पवन निवासी गांधी नगर गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है 
     इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 26 जून को सरवर पुत्र खुर्शीद निवासी गोहाना ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि महम रोड़ गोहाना की सीमा में 4/5 नामपता नामालूम युवकों ने मेरे साथ मारपीट कर मेरा मोबाईल फोन, रूपये व मोटरसाईकिल छीनकर ले गये है। इस घटना का उक्त सरवर के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओ के अन्र्तगत थाना शहर गोहाना मंे अभियोग दर्ज किया गया।    
        अनुसंधान टीम में नियुक्त स0उ0नि0 विनोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियांे की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों आकाश पुत्र सोनू निवासी डोढपुर जिला पानीपत, सूरज उर्फ कालू पुत्र अजमेर निवासी बनवासा हाल राम बस्ती गोहाना, साहिल उर्फ एस0के0 पुत्र आमिन निवासी बुटाना हाल देवीपुरा गोहाना व भारत उर्फ बच्ची पुत्र राजसिंह निवासी बनवासा हाल रामबस्ती गोहाना को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड अवधि के दौरान अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गिरफतार आरोपियों के बताये अनुसार लूटी गई नकदी के 4630 रूपये व बाईक को भी बरामद कर लिया गया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।
अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त एक और आरोपी साहिल पुत्र पवन निवासी गांधी नगर गोहाना को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी से लूटी गई नकदी के 1860 रूपये व बाईक की नम्बर प्लेट को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी को कल न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया जायेगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National