खट्टर सरकार देने जा रही स्कूल में छात्रों को एक और बड़ा तोहफा, 27 मई को होगा कार्यक्रम

  1. Home
  2. HARYANA

खट्टर सरकार देने जा रही स्कूल में छात्रों को एक और बड़ा तोहफा, 27 मई को होगा कार्यक्रम

खट्टर सरकार देने जा रही स्कूल में छात्रों को एक और बड़ा तोहफा, 27 मई को होगा कार्यक्रम


Haryana | टैबलेट वितरण के बाद हरियाणा सरकार छात्रों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है. मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्किल इंडिया की दिशा में एक बार फिर खट्टर सरकार नया इतिहास रचने जा रही है. स्कूली स्तर पर छात्रों को पढ़ाई के साथ दूसरे कौशल की कैसे जानकारी दी जाए, कैसे उनको स्कूल से निकलते ही अपने पैरों पर खड़ा होने में व्यवसायिक मदद की जाएं  इसको लेकर विभाग की ओर से कौशल आधारित टूल किट छात्रों को बांटी जाएगी.

हरियाणा के करीब 900 स्कूलों में 27 मई को जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और स्कूली स्तर पर वोकेशनल छात्रों को ये टूल किट दी जाएगी. प्रथम चरण में 10 वीं और 12 वीं के करीब 50 हजार छात्रों में ये टूल किट वितरित करने का खाका तैयार किया गया है. इस पूरे कार्यक्रम को लेकर स्कूल प्रिंसिपल और जिला स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कार्यक्रम में जिला उपायुक्त से लेकर ब्लॉक स्तर तक के प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय स्तर के माननीयों को भी शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है.

विभाग की ओर से जो टूल किट छात्रों को दी जानी है उसमें वोकेशनल एजुकेशन के हेल्थकेयर, मोटर वाहन, सौंदर्य और कल्याण, कृषि, परिधान निर्माण और घरेलू फर्नीचर ट्रेड के छात्रों को ये टूल किट दी जाएगी. शिक्षा विभाग की इस पहल के पीछे छात्रों को पढ़ने के साथ- साथ कुछ व्यवसायिक गतिविधियां सीखाना रहेगा ताकि उनकी कुछ आमदनी भी हो सके. विभाग की ये पहल पूरे देश के लिए अनुकरणीय रहेगी क्योंकि इतने बड़े स्तर पर छात्रों को टूल किट देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन रहा है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National