अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार

अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार


अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार, मौका से 120 बोतल अवैध देशी व 11 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल


      जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी बिजेन्द्र पुत्र लालजी निवासी खेड़ी दमकन जिला सोनीपत का रहने वाला हैै।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना सदर गोहाना में नियुक्त उ0नि0 महेश अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में खेड़ी दमकन की सीमा में मौजूद था कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि एक युवक अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये आरोपी को धर दबोचा। काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान बिजेन्द्र पुत्र लालजी निवासी खेड़ी दमकन के रूप में दी। मौका से 120 बोतल अवैध देशी व 11 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया है।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध शराब को बेचने की फिराक में था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National