हथियार के बल पर मारपीट कर अपहरण करने की घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

हथियार के बल पर मारपीट कर अपहरण करने की घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार

हथियार के बल पर मारपीट कर अपहरण करने की घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार


हथियार के बल पर मारपीट कर अपहरण करने की घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर, मामले की विवेचना जारी
    जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस ने हथियार के बल पर मारपीट कर अपहरण करने की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी उतम पुत्र अभिमन्यू निवासी महलाना, बालमुकुन्द पुत्र विक्रान्त निवासी सैक्टर-23 व मोहित पुत्र कृष्ण निवासी विकास नगर शहर सोनीपत के रहने वाले है।
           इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 13 अगस्त को दीपेन्द्र पुत्र विनोद निवासी जटवाड़ा ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि शुभम, विक्रान्त, बी0एम0 दहिया उर्फ भालू व उतम ने मेरे व मेरे साथियों को हथियार के बल पर मारपीट कर अपहरण कर लिया है। इस घटना का उक्त दीपेन्द्र के कथनानुसार कथन अंकित कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
      अनुसंधान टीम में नियुक्त उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों उतम पुत्र अभिमन्यू निवासी महलाना, बालमुकुन्द पुत्र विक्रान्त निवासी सैक्टर-23 व मोहित पुत्र कृष्ण निवासी विकास नगर शहर सोनीपत को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि पहले हुये लड़ाई झगड़े के दर्ज मुकदमे में गवाही ना देने को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National