बीच में विधायक जगबीर सिंह मलिक को मांगपत्र सौंपते एसोसिएशन के पदाधिकारी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

बीच में विधायक जगबीर सिंह मलिक को मांगपत्र सौंपते एसोसिएशन के पदाधिकारी

बीच में विधायक जगबीर सिंह मलिक को मांगपत्र सौंपते एसोसिएशन के पदाधिकारी


गोहाना:
(k9 Media)  डिप्लोमा वैटनरी एसोसिएशन हरियाणा के प्रतिनिधियों ने रविवार को गोहाना हलका के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक को मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधि मलिक के पुराना बस स्टैंड स्थित आवास पर पहुंचे। प्रतिनिधियों की मांग पर विधायक ने कहा कि वे उनके मांगपत्र को सरकार तक पहुंचाएंगे और उनकी मांगों को पूरा करवाने की आवाज उठाएंगे।
 एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश नसियर, सोनीपत जिला के अध्यक्ष मुकेश मलिक, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज मलिक, दलीप, रविंद्र हुड्डा, दीपक, ऋषि मलिक आदि विधायक जगबीर सिंह मलिक और मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र सौंपा। नसियर ने कहा कि पांच साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीएलडीए कर्मचारियों की इस पद से पदोन्नति पर एकमात्र पद बीएलईओ को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने, इन कर्मचारियों को जोखिम भत्ता देने, संशोधित ड्यूटी चार्ज जारी करने की मांगों को स्वीकार किया था। ये मांगे अब तक पूरी नहीं की गई हैं। जिला अध्यक्ष मुकेश मलिक ने कहा कि सरकार पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक के पद पर आइएएस अधिकारी और संयुक्त निदेशक के पद पर एचसीएस अधिकारी की नियुक्ति करें। वीएलडीए का पदनाम बदल कर वैटनरी इंस्पेक्टर किया जाए। इसके साथ अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए। विधायक जगबीर सिंह मलिक ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके मांगपत्र को मुख्यमंत्री और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री के पास भेज दिया जाएगा। वे उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उठाएंगे और याद दिलाएंगे कि जो वादा किया गया था उसे पूरा किया जाए।

Around The Web

Uttar Pradesh

National