दुर्गा यज्ञशाला मंदिर सभा ने गर्मी में जल सेवा के लिए बनवाई प्याऊ 

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

दुर्गा यज्ञशाला मंदिर सभा ने गर्मी में जल सेवा के लिए बनवाई प्याऊ 

दुर्गा यज्ञशाला मंदिर सभा ने गर्मी में जल सेवा के लिए बनवाई प्याऊ 


जल सेवा के लिए मुख्य बाजार में प्याऊ का लोकापर्ण 
दुर्गा यज्ञशाला मंदिर सभा ने गर्मी में जल सेवा के लिए बनवाई प्याऊ 
गोहाना : अरुण कुमार 
गर्मी के मौसम में लोगों की जल सेवा के लिए दुर्गा यज्ञशाला मंदिर सभा द्वारा शहर के मुख्य बाजार में प्याऊ का निर्माण करवाया गया है। मंगलवार को मंदिर सभा द्वारा प्याऊ का लोकापर्ण किया गया। लोकापर्ण समारोह के मुख्यातिथि भाजपा गोहाना विधानसभा निगरानी कमेटी के अध्यक्ष गुलशन विरमानी थे। 
शहर के मुख्य बाजार में रोजाना भारी तादाद में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए आते हैं। लोगों को गर्मी के मौसम में प्यास न सताए इसके लिए दुर्गा यज्ञशाला मंदिर सभा द्वारा यहां एक प्याऊ का निर्माण करवाया गया है। प्याऊ का शिलान्यास भाजपा गोहाना मंडल के अध्यक्ष अरुण बड़ौक ने किया था। मंगलवार को समिति द्वारा इस प्याऊ का लोकापर्ण किया गया। लोकापर्ण समारोह में झंडे की रस्म समाजसेवी विक्की निझावन ने की। प्याऊ में वाटर कूलर सोमवती निझावन ने अपने स्वर्गीय पति श्याम सुंदर निझावन की याद में लगवाया। विशेष सहयोग नगर परिषद के वार्ड 13 की पार्षद दिव्या सोमनाथ तनेजा का रहा। प्याऊ की निर्माण समिति की टीम में मोहन लाल ग्रोवर, खेमचंद मधु, ओमप्रकाश मनचंदा, तिलक राज सेतिया, चंद्रशेखर शर्मा, कृष्ण चावला, रमन गिरधर और मनोज मेहता शामिल रहे

Around The Web

Uttar Pradesh

National