COVID से लोगों की जान बचाने को GOHANA की 3 सामाजिक संस्थाओं ने लगाया रक्तदान शिविर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

COVID से लोगों की जान बचाने को GOHANA की 3 सामाजिक संस्थाओं ने लगाया रक्तदान शिविर

COVID से लोगों की जान बचाने को GOHANA की 3 सामाजिक संस्थाओं ने लगाया रक्तदान शिविर


शिविर में 74 लोगों ने किया रक्तदान
-कोरोना वैक्सीन लगाने के 14 दिन बार कर सकते हैं रक्तदान
गोहाना:
 आहुति संस्था द्वारा जूनियर चेंबर इंटरनेशनल की गोहाना स्टार इकाई के सहयोग से रविवार को शहर में महावीर चौक में रक्तदान शिविर लगाया। पीजीआइ रोहतक के रक्त बैंक में आपात मांग पर शिविर लगाया गया, जिसमें 74 लोगों ने रक्तदान किया।
 शिविर में डा. राकेश रोहिल्ला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि कहा कि युवा समय-समय पर रक्तदान जरूर करें। रक्तदान महादान है। पीजीआइ रोहतक के रक्त बैंक से पहुंची डा. शिखा ने कहा कि कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद और कोरोना से संक्रमित होने और उसके ठीक के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं। सामान्य बुखार आने पर ठीक होने के एक सप्ताह के बाद रक्तदान किया जा सकता है। शिविर में सुरेंद्र लठवाल, दिनेश अरोड़ा, लवली अरोड़ा, प्रवेश, योगेश, नरेश, सचिन आहुजा, कपिल आहुजा, सतीश सूर्या, अतुल चुघ, गोविंद चोपड़ा, जितेंद्र पांचाल, राजेश रावत, महिला नीरू, समेत 74 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर की अध्यक्षता सुशील मेहता व मनोज दुरेजा ने की। शिविर में नीरज मेहता, सुरेंद्र विश्वास, हैप्पी ग्रोवर, साहिल सरदाना, बंटी निरंकारी, गुलशन बजाज, शिलेंद्र कुलचा, हरिओम, विजय, नमन व जगदीश का सहयोग रहा।

BLOOD DONATION CAMP FOR COVID 

Around The Web

Uttar Pradesh

National