Haryana सरकार की कॉलेज छात्राओं के लिए बड़ी सौगात

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana सरकार की कॉलेज छात्राओं के लिए बड़ी सौगात

Haryana सरकार की कॉलेज छात्राओं के लिए बड़ी सौगात


छात्राओं को राहत-
कॉलेज के लिए पिक एंड ड्राप की सुविधा 
देगी हरियाणा सरकार,चलाई जाएंगी 600 बसें

महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए कॉलेजों में जाने वाली छात्राओं के लिए राज्य परिवहन की तरफ से स्पेशल बसें चलाने की योजना तैयार की है। योजना के तहत लड़कियों को उनके गांव से कॉलेज तक आनेजाने की निशुल्क बस सुविधा दी जाएगी। सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा को लेकर छात्राओं और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिल सकेगी। प्रदेश भर में ऐसी 600 बसों को संचालित किए जाने की योजना है। यह जानकारी प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए शुरू से ही गंभीर है। सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जहां लड़कियों की सुविधा के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं। वहीं उनकी सुरक्षा के लिए समय-समय पर उचित कदम उठाकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए उनके गांव से कॉलेज तक जाने व छुट्टी होने पर वापस गांव तक आने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है। इस सुविधा से जहां लड़कियों को घंटों वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं उनको बसों में पर्याप्त सीटों की उपलब्धता होगी, जिससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से छात्राओं को बस स्टैंड से कॉलेज तक व कॉलेज से बस स्टैंड तक राह में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिल सकेगी।

कॉलेज के गेट पर छोड़ेगी बस
छात्राओं को बस गांव के बस स्टॉप से लेकर कॉलेज गेट तक छोड़ेगी। इसी तरह कॉलेज से गांव तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक अहम कदम होगा, जिससे छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार इस सुविधा को बहुत शीघ्र लागू कर देगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National