महिला दिवस पर बड़ा तोहफा, एक्सटेंशन फीस पर जुर्माने में मिलेगी 90% की छूट

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GURUGRAM

महिला दिवस पर बड़ा तोहफा, एक्सटेंशन फीस पर जुर्माने में मिलेगी 90% की छूट

महिला दिवस पर बड़ा तोहफा, एक्सटेंशन फीस पर जुर्माने में मिलेगी 90% की छूट


गुरुग्राम | हरियाणा की मनोहर सरकार महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के सेक्टरों की महिला प्लाट धारकों के लिए बेहद ही राहत भरी खबर है. महिला दिवस के अवसर पर एचएसवीपी द्वारा महिला प्लाट धारकों को एक्सटेंशन फीस पर जुर्माने में 90% की बड़ी छूट प्रदान की गई है. वहीं विधवा महिला प्लाट धारकों को एक्सटेंशन फीस पर पूरे 100% की छूट प्रदान करने की घोषणा की गई है. इससे गुरुग्राम की ढाई से तीन हजार महिला प्लाट धारकों को लाभ पहुंचेगा.

एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बाला जोशी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसका लाभ उठाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर आईडी पासवर्ड प्राप्त करके जरुरी दस्तावेजों को जमा कराना होगा. इनमे पहचान प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, एनओसी, शपथपत्र और न्यूज पेपर में अनापत्ति पत्र का घोषणापत्र शामिल हैं.

इसलिए ली जाती है फीस

एचएसवीपी की अकाउंट शाखा से मिली जानकारी अनुसार, प्राधिकरण से प्लाट लेने के बाद दो साल की समय-सीमा के भीतर उस पर निर्माण कार्य शुरू करना होता है. निर्धारित समयावधि में प्लाट पर निर्माण कार्य शुरू नहीं करने की स्थिति में खाली प्लाट पर एक्सटेंशन फीस लगनी शुरू हो जाती है. 250 गज के आवासीय प्लाट पर दस लाख रुपए एक्सटेंशन फीस बकाया है तो उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगता है. ऐसे में एचएसवीपी के इस कदम से महिला प्लाट धारकों को निश्चित तौर पर राहत पहुंचेगी

Around The Web

Uttar Pradesh

National