बड़ी खबर : बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह, शाह और नड्डा से मिलने आ रहे हैं दिल्ली

  1. Home
  2. NATIONAL

बड़ी खबर : बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह, शाह और नड्डा से मिलने आ रहे हैं दिल्ली

बड़ी खबर : बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह, शाह और नड्डा से मिलने आ रहे हैं दिल्ली


नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीते दिनों अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे डाला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अनबन के कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये फैसला लिया था। अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे पंजाब की राजनीति बड़ा भूचाल आ सकता है। बताया जा रहा है कि कैप्टन जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। आज शाम कैप्टन दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और  जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं। कैप्टन दोपहर शाम 3.30 बजे ही पंजाब से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।  इस खबर के सामने आते ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि कैप्टन अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि इसी महीने पंजाब कांग्रेस में चल रहे आपसी घमासान के खेल पर विराम लगाते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल कांग्रेस आलाकमान ने ही कैप्टन अमरिंदर को इस्तीफा देने को कहा था। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा था कि पंजाब में जारी राजनीतिक घटनाक्रम से उन्होंने अपमानित महसूस किया। सीएम पद के बाद संभव है कि वह कांग्रेस भी छोड़ दें। इस्तीफे के बाद भी कैप्टन ने मीडिया के समक्ष एक नहीं बल्कि कई बार यह खुलकर कहा है कि वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। इसके साथ ही  कैप्टन अमरिंदर ने यह भी खुलासा किया था कि सिद्धू के पाकिस्तानी सेना चीफ कमर जावेद बाजवा और पीएम इमरान खान के साथ दोस्ती है। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू के खिलाफ वह मजबूत उम्मीदवार को उतारेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद ही कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया था। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National