पैग न देने पर पेट में घुसेड़ दी बोतल, रोहतक पीजीआई रेफर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

पैग न देने पर पेट में घुसेड़ दी बोतल, रोहतक पीजीआई रेफर

पैग न देने पर पेट में घुसेड़ दी बोतल, रोहतक पीजीआई रेफर


रोहतक। हरियाणा के झज्जर जिले में 24 घंटे में चौथी वारदात सामने आई है। रोहतक से सटे आसौदा की दहशत से लोग निकल भी नहीं पाए कि साथ लगते विधलान में सुए मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीँ निलौठी में भी एक शराब के ठेके में घुसकर लूट को अंजाम दिया गया। लेकिन मामला यही पर ख़त्म नहीं हुआ अब आपसी कहासुनी में सन्‍न कर देने वाली घटना सामने आई है। देर रात को कपिल उम्र 40 साल निवासी डाबोधा गांव में ही बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक संदीप डाबोधा वहां आ गया और शराब मांगने लगा। पैग नहीं देने पर कहा सुनी हो गई तो संदीप ने कपिल के पेट मे शराब की बोतल फोड़कर मारी ओर पेट की आंते निकाल दी। घायल कपिल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक में एडमिट कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कपिल के भाई राहुल ने बताया कि मैं खेती बाङी का काम करता हूं। हम दो भाई हैं। बङा कपील है। मेरा भाई कपील गांव मे पार्क के पास अकेला बैठा शराब पी रहा था। मेरे भाई के पास संदीप निवासी डाबौदा कंला जिला झज्जर आया और मेरे भाई कपील से पीने के लिए शराब मांगने लगा। जो मेरे भाई ने संदीप को शराब देने से मना कर दिया और मेरा भाई घर जाने लगा तो संदीप ने शराब कि बोतल कांच को पक्की सङक पर मारकर तोङ दी। टूटी हुई बोतल को मेरे भाई कपील के पेट मे मारी जिसके कारण मेरा भाई घायल हो गया। संदीप ने मेरे भाई कपील को जान से मारने की नीयत से कांच कि टूटी हुई बोतल पेट मे मारी मेरा भाई कपील किसी तरह बचता हुआ अपने घर आ गया। मगर पेट की सारी आंते बाहर निकल आई। जिसको लेकर मैं व हितेश इलाज के लिए PGIMS रोहतक आ गए।

मेरे भाई कपील पर जान से मारने की नीयत से हमला करने वाला संदीप के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाए। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो घायल बात करने की हालत में नहीं था। पुलिस ने भाई के बयान के आधार पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घायल हुए कपिल का एक वीडियो भी है जिसमें वह कह रहा है कि संदीप ने उसे दारू नहीं देने पर कांच की बोतल से मारने की कोशिश की। पेट में बोतल मार दी। 

सबसे बड़ी बात तो ये हैं कि 24 घंटे में एक के बाद एक वारदातें जिले में हो रही हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक पुलिस के भी मामले के सुराग नहीं ढूढ़ पायी है और अपराधी खुलेआम बिना किसी खौफ के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National