Breaking news : गुरमीत राम रहीम की मुश्‍किल बढ़ी, रंजीत सिंह हत्‍याकांड में पंचकूला कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 26 को सुनाएगी

  1. Home
  2. HARYANA

Breaking news : गुरमीत राम रहीम की मुश्‍किल बढ़ी, रंजीत सिंह हत्‍याकांड में पंचकूला कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 26 को सुनाएगी

Breaking news : गुरमीत राम रहीम की मुश्‍किल बढ़ी, रंजीत सिंह हत्‍याकांड में पंचकूला कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 26 को सुनाएगी


रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं और एक अन्‍य मामले में उस पर शिकंजा कस गया है। रंजीत सिंह हत्‍याकांड में पंचकूला की विशेष सीबीआइ अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत अब इस मामले में 26 अगस्‍त को फैसला सुना सकती है। इस मामले में गुरमीत राम रहीम मुख्‍य आरो‍पित है।  

बता दें कि गुरमीत राम रहीेम अभी साध्‍वी दुष्‍कर्म मामले और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्‍या मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। पंचकूला की अदालत में आज रंजीत सिंह मर्डर केस में सुनवाई पूरी हो गई। इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें सकती हैं।

19 साल और 263 सुनवाइयों के बाद आखिरकार डेरा सच्चा सौदा के प्रबंधक रंजीत सिंह हत्या मामले में फैसला आएगा। पंचकूला स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत के जज डा. सुशील कुमार गर्ग 26 अगस्त को मामले में फैसला सुनाएंगे।कोर्ट ने बुधवार सुबह पहले इसके लिए 24 अगस्त की तारीख तय की थी। साथ ही रोहतक स्थित सुनारिया जेल प्रशासन को गुरमीत सिंह और कृष्ण लाल को 24 अगस्त को हाई सिक्योरिटी में कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे। लेकिन, दोपहर बाद पंचकूला के डिस्टि्क्ट अटार्नी पंकज गर्ग कोर्ट में पेश हुए और 20 से 25 अगस्त तक हरियाणा विधानसभा सत्र होने का हवाला देते हुए फैसले की तारीख बदलने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि सत्र के दौरान पुलिस फोर्स एवं मशीनरी विधानसभा में लगी होगी। इसलिए फैसला 25 अगस्त के बाद सुनाया जाए।

इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट अटार्नी ने गुरमीत सिंह को कोर्ट में पेश न करने की अपील की। उसके कोर्ट में आने से शहर में ला एंड आर्डर बिगड़ने की दलील दी गई। पिछले केस में हुए बवाल और दंगे का भी हवाला दिया। इस पर सीबीआइ जज डा. गर्ग ने मामले में फैसले के लिए 26 अगस्त की तारीख तय कर दी। साथ ही उस दिन डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने के आदेश दिए। हालांकि अन्य सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। 

बता दें कि इस मामले में गुरमीत राम रहीम के साथ-साथ कृष्ण लाल, जसवीर, सबदिल और अवतार भी आरोपी हैं। सीबीआइ कोर्ट में मुख्य आरोपित गुरमीत राम रहीम और कृष्णलाल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। आरोपित अवतार, जसवीर और सबदिल सीबीआइ कोर्ट में हाजिर हुए। एक आरोपित इंदर सेन की आठ अक्टूबर 2020 को मृत्यु हो चुकी है। डेरा मुखी गुरमीत सिंह को साध्वी यौन शोषण में 20 साल और पत्रकार राम चंद्र छत्रपति हत्या केस में उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। वर्तमान में वह रोहतक स्थित सुनारिया जेल में सजा काट रहा है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National