गोहाना : अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस पर कल प्रदेशभर में किए जांएगे 11 हजार हवन एक साथ
कल शहर में सोनीपत रोड स्थित गौड़ मार्केट में रविवार को अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का नेतृत्व कर रहे पंडित परशुराम गौड़ ने बताया कि गुरुदेव हरिओम महाराज के सानिध्य में 17 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर हर वर्ष की तरह प्रदेशभर में 11 हजार हवन एक साथ किए जांएगे। परशुराम गौड़ ने कहा कि हवन-यज्ञ सनातन का मूल है और यज्ञ से प्रकृति व हमारी रक्षा होती है।
भगवान यज्ञ नारायण प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद प्रदान करते हैं। उनके अनुसार गोहाना में सामूहिक यज्ञ गायत्री मंदिर में सुबह नौ बजे कराया जाएगा। इस मौके पंडित धर्मवीर गौड़, एडवोकेट नंदकिशोर, श्याम पहलवान, अनिल कौशिक, संदीप रहलन, जगदीश चहल, अनिल गौड़ आदि मौजूद रहे।
भगवान यज्ञ नारायण प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद प्रदान करते हैं। उनके अनुसार गोहाना में सामूहिक यज्ञ गायत्री मंदिर में सुबह नौ बजे कराया जाएगा। इस मौके पंडित धर्मवीर गौड़, एडवोकेट नंदकिशोर, श्याम पहलवान, अनिल कौशिक, संदीप रहलन, जगदीश चहल, अनिल गौड़ आदि मौजूद रहे।