एक चायवाले की वजह से गई 13 लोगो की जान; जानिए पूरा मामला

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाला ट्रेन हादसा हुआ। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद यात्री घबराकर चलती ट्रेन से कूदने लगे। इस अफरा-तफरी का फायदा उठाते हुए कर्नाटक एक्सप्रेस बगल वाली पटरी से तेज़ी से आई और कूदते हुए यात्रियों को रौंद डाला। इस हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गांव के पास हुआ, जहां पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे में ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ के कारण चिंगारी उठी, जिससे अफरातफरी मच गई। कुछ यात्री घबराकर जंजीर खींचने लगे और फिर कई यात्री ट्रेन से कूद गए। इस बीच, कर्नाटक एक्सप्रेस तेज़ी से आ रही थी और यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले दो व्यक्तियों उधल कुमार और विजय कुमार ने चाय वाले से यह खबर सुनी कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसके बाद उन्होंने घबराकर चेन खींच दी और हादसा घटित हो गया। हादसे के बाद प्रशासन और अन्य बचाव दल सक्रिय हो गए हैं और राहत कार्य जारी है।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने पुष्टि की कि अब तक 10 मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि तीन की पहचान बाकी है। घायल व्यक्तियों को जलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों के लिए 1.5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।