गोहाना: नहर में नहाने गया 13 साल का बच्चा डूबा , लाश लापता
क्षेत्र में गांव धनाना के पास से गुजर रही नहर में 13 साल का बच्चा डूब गया। वह दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। दूसरी तरफ गांव भावड़ और घड़वाल के पास युवा नहर में डूब गया। सूचना मिलने पर दोनों जगह बरोदा थाना से पुलिस पहुंची। दोनों की तलाश के लिए कश्तियां मंगवाई गई। युवा और बच्चे का सुराग नहीं लगा पाया है।
भिवानी में गांव साड़वास का मोहित (13) पुत्र राजबीर गांव धनाना में आश्रम में आया था। गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे वहां से वह दो बच्चों के साथ गांव के निकट गुजर रही नहर की तरफ चला गया। वहां पर कुछ युवा और बच्चे नहर में नहा रहे थे। मोहित नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। इस बारे में दूसरे बच्चों ने स्वजन को जानकारी दी। इसके बाद वे नहर पर पहुंचे लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। बरोदा थाना के प्रभारी लाल सिंह, एएसआइ राजपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर गए। गांव धनाना के काफी ग्रामीण भी नहर पर पहुंचे लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को कश्ती मंगवाकर बच्चे की तलाश की गई लेकिन मोहित नहीं मिल पाया। दूसरी तरफ गांव भावड़ और घड़वाल के बीच से गुजर रही नहर के गांव भावड़ का हरपाल (42) नहाने के लिए उतरा लेकिन वह पानी के तेज बहाव में बह गया। वह बाइक पर आया था। बाइक को नहर के किनारे खड़ी करके नहाने के लिए उतर गया। दूसरे व्यक्तियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना मिलने पर यहां भी बरोदा थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। हरपाल का भी सुराग नहीं लग पाया है।
भिवानी में गांव साड़वास का मोहित (13) पुत्र राजबीर गांव धनाना में आश्रम में आया था। गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे वहां से वह दो बच्चों के साथ गांव के निकट गुजर रही नहर की तरफ चला गया। वहां पर कुछ युवा और बच्चे नहर में नहा रहे थे। मोहित नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। इस बारे में दूसरे बच्चों ने स्वजन को जानकारी दी। इसके बाद वे नहर पर पहुंचे लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। बरोदा थाना के प्रभारी लाल सिंह, एएसआइ राजपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर गए। गांव धनाना के काफी ग्रामीण भी नहर पर पहुंचे लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को कश्ती मंगवाकर बच्चे की तलाश की गई लेकिन मोहित नहीं मिल पाया। दूसरी तरफ गांव भावड़ और घड़वाल के बीच से गुजर रही नहर के गांव भावड़ का हरपाल (42) नहाने के लिए उतरा लेकिन वह पानी के तेज बहाव में बह गया। वह बाइक पर आया था। बाइक को नहर के किनारे खड़ी करके नहाने के लिए उतर गया। दूसरे व्यक्तियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना मिलने पर यहां भी बरोदा थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। हरपाल का भी सुराग नहीं लग पाया है।