फरीदाबाद : हरिद्वार जाने को 14 कावड़िये थे तैयार , हुआ हादसा , 1 की हुई मौत

  1. Home
  2. Breaking news

फरीदाबाद : हरिद्वार जाने को 14 कावड़िये थे तैयार , हुआ हादसा , 1 की हुई मौत

faridabad


हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार सुबह 14 कांवड़िये हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान नितिन (20) पुत्र आजाद के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि इन्हें आज शाम को कावड़ लेने हरिद्वार के लिए निकलना था। शनिवार शाम से वे जाने की तैयारी में जुटे थे। हादसा जिले के तिगांव से सटे नवादा में डाक कांवड़ ले जाने की तैयारी के दौरान हुआ है।
नितिन के पड़ोसी जयप्रकाश ने बताया कि गांव के लगभग 14 कांवड़िये डाक कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए एक कैंटर बुक किया था। कैंटर को आज सुबह बल्लभगढ़ से DJ लगवा कर उसे सजवा कर तिगांव आ रहे थे। आज शाम को उन्हें हरिद्वार निकलना था।
 उनका कैंटर तिगांव के पास नवादा स्थित शिव कॉलेज के पास पहुंचा। इसी दौरान कैंटर 11 हजार हाई वोल्टेज के बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसमें बैठे लगभग 14 कांवड़िये बुरी तरह झुलस गए। कई तो कैंटर से नीचे गिर गए।
आनन फानन सभी को तिगांव के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन वहां नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे किसी बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए डॉक्टरों ने उसके परिजनों से कहा। इसके बाद नितिन के परिजन उसे लेकर फरीदाबाद के निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जयप्रकाश का कहना है कि बिजली के तार काफी नीचे थे। इसकी शिकायत गांव के सरपंच ने विभाग को की, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते इन तारों को ऊंचा नहीं किया गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National